दोस्तों हम उस ज़माने में रह रहे है जहाँ अभी का लग भग सारा काम गिगितल हो गया है| यहाँ तक के हमारा इंडिया भी डिजिटल हो गया है तो ऐसे हमें डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पता होना बहुत ज़रूरी है अगर हमें ये पता न हो के डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है तो हम दुसरों से थोरे पीछे हो जायेंगे| हमें खुद को अपडेट करते रहना चाहए ताकि हम इस बदलते ज़माने के साथ चल सकें|
वो वक़्त गया जब लोग मार्केटिंग के लिए लोगों के घर जाया करते थे|इस डिजिटल दौर में मार्केटिंग के लिए लोगों के घर घर जाने की ज़रुरत नहीं है|ये ज़माना इन्टरनेट का है और इन्टरनेट ने हमारे बहुत से काम को बहुत आसान बना दिया है|आज प्रोडक्ट की मार्केटिंग इन्टरनेट के ज़र्ये हो रही है|जिस से लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है|
डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है ?
इस शब्द का उपयोग दर्शकों तक पहुंचने, उन्हें ग्राहकों में बदलने और उन्हें बनाए रखने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का यूज़ करके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को टार्गेटेड measurable और interactive मार्केटिंग के लिए किया जाता है।
Digital marketing आपने प्रोडक्ट्स को इन्टरनेट के ज़र्ये ग्लोबल मार्किट में लोगों तक पहंचाए जाने का एक तरीक़ा है|डिजिटल मार्केटिंग में डिजिटल equipment जैसे मोबाइल और कंप्यूटर के ज़र्ये हम अपने प्रोडक्ट्स को ग्लोबली प्रमोट करते है|
Digital marketing हमारे सभी तरह के ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए एक टर्म है| बिज़नेस ऐसे चैनेल जैसे के google search, सोशल मीडिया, ईमेल और उनके वेबसाइट का यूज़ कर के फ़ायदा उठाते है|
मार्केटिंग के ट्रेडिशनल तरीके में प्रिंट मीडिया, रेडियो और टेलीविज़न Advertisement बिजनेस कार्ड्स, बिल बोर्डों और कई दुसरे तरीकों से अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ का विज्ञापन करने के लिए व्यवसाय शामिल थे, और बहुत से दुसरे तरीक़े जिनमे इंटरनेट या सोशल मीडिया वेबसाइट विज्ञापन के लिए employed नहीं थें|
ट्रेडिशनल मार्केटिंग पालिसी में कस्टमर तक पहुंचने की कैपेसिटी कम थी|डिजिटल मार्केटिंग डिफरेंट ऑनलाइन चैनलों के ज़र्ये से एक व्यापार के मार्केटिंग के लक्ष्य को हासिल करता है।
मार्केटिंग हमेशा आपके दर्शकों के साथ सही जगह पर और सही समय पर जुड़ने के बारे में रहा है|आज, इसका मतलब है कि आपको उनसे मिलने की जरूरत है जहां वे जहाँ पे वो पहले से ही वक़्त स्पेंड कर रहे हैं| जी की इन्टरनेट है|
टाइप्स ऑफ़ डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग आज के वक़्त में इतना popular हो गया है के हर एक चीज़ के प्रचार के लिए इन्टरनेट का यूज़ किया जा रहा है| यहाँ तक के आजकल पोलिटिकल पार्टीज भी अपना advertisement का काम इन्टरनेट के थ्रू कर रहे है| तो अये जानते है कुछ प्रकार के डिजिटल मार्केटिंग को|
सर्च इंजन मार्केटिंग
सर्च इंजन मार्केटिंग बहुत डिजिटल मार्केटिंग का प्राइमरी टाइप में से एक है|कारोबारों को yahoo बिंग google जैसे search engine पे ऑनलाइन मार्किट हासिल करने में मदद करती है| सर्च इंजन मार्केटिंग ब्रांड्स की presence को बेहतर बनाने में और पेड और अनपेड के थ्रू बिज़नेस conversion में हेल्पफुल है|
सर्च इंजन मार्केटिंग do तरह के होते है|
पेड सर्च इंजन मार्केटिंग जिसे SEO कहते है|
अनपेड सर्च इंजन मार्केटिंग जिसे PPC कहते है|
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन मर्केटर को साईट या वेबसाइट पेज को रैंकिंग को अनपेड आर्गेनिक search लिस्ट में बढ़ाने में मदद करता है| बुसिनेस्सेस SERP में अपने वेबसाइट पेज के visibility को बढ़ा कर वेबसाइट का रैंक को हाई कर सकते है|
SEO आर्गेनिक mean के ज़र्ये search रिजल्ट में हायर पोजीशन हासिल करने में हमारी मदद करता है जिस से हम ज्यादा एक्टिविटी, अवेयरनेस,ट्रैफिक,ब्रांडिंग,और लीड जनरेशन अपने साईट पे हासिल कर सकते है|
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वेल categorized सेट ऑफ़ प्रिन्सिपल के अराउंड काम करता है जैसे की किसी खास कीवर्ड के लिए पेज को ऑप्टिमाइज़ करना, डिफरेंट साईट से लिंक को manage करना जो के अपनी तरह का कीवर्ड यूज़ करता है|
कुछ नोटेबल SEO प्रैक्टिस
- हाई क्वालिटी कंटेंट
- गेस्ट ब्लोगिंग
- image एंड वीडियोज़
- पब्लिक रिलेशन
- डायरेक्ट मॉल
- सोशल प्रजेंस
- मेटा डेटा …etc
स्टेप्स साइट्स को SEO फ्रेंडली बनाने के लिए
- SEO फ्रेंडली वेबसाइट डोमेन को choose करना
- SEO टैक्टिस और मेथड को जानना
- वाइट हैट SEO
- ब्लैक हैट SEO
- SEO फ्रेंडली डिजाईन और लेआउट का यूज़
- keywords, मेटा टैग और टाइटल का ऑप्टिमाइजेशन
- crawling, indexing, प्रोसेसिंग और calculating जैसे एक्टिविटी का पता होना|
- SEO copyright etc
SEO सदाबहार डिजिटल मार्केटिंग में से एक है|जो व्यवसायों को उनकी पहचान बनाने में मदद करता है|
सोशल मीडिया मार्केटिंग
सोशल मीडिया यंगेस्ट और मोस्ट popular डिजिटल मार्केटिंग का टाइप है| जो मर्केटर को उनके ब्रांड image पावरफुल और ट्रेंडी manner में एडवांस करने में हेल्प करता है| SMM आजकल डिफरेंट बुसिनेस्सेस के द्वारा उनके ब्रांड के image को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए prefer किया जा रहा है| हमसभी को हमारे आस पास के सोशल नेटवर्क से बारे में अच्छे तरह से पता है जैसे की फेसबुक, Google+, ट्वीटर, instagram etc.
स्टेप्स इन सोशल मीडिया मार्केटिंग
- रिसर्च और नो योर ऑडियंस
- पिक योर सोशल प्लेटफोर्म
- पिक योर KPIs
- Social Media Playbook लिखें
- Align your company with your plan
- ट्रीट आल सोशल चैनेल separately
- Schedule an hour each week to Schedule post
- क्रिएट कंटेंट बैंक
- पोस्ट relevant कंटेंट
- रिपोर्ट करें
सोशल मीडिया मार्केटिंग में लेटेस्ट सोशल मीडिया ऐड जो व्यवसायों को पता होना चाहिए कि इन प्लेटफार्मों का बेहतर यूज़ सुनिश्चित करने के लिए कैसे उपयोग किया जाए|तो अये देखते है डिफरेंट तरह के ऐड जो सोशल मीडिया पे चलायी जाती है|
टाइप्स ऑफ़ फेसबुक ऐड
- फोटो ऐड
- विडिओ ऐड
- carousel
- स्लाइड शो
- canvas
टाइप्स ऑफ़ linkedin ऐड
- डिस्प्ले ऐड
- स्पोंसोरेड इन मेल
- स्पोंसोरेड कंटेंट
- टेक्स्ट ऐड
- डायनामिक ऐड
टाइप्स ऑफ़ tweeter ऐड
- प्रमोटेड ट्वीटर
- प्रमोटेड अकाउंट
- प्रमोटेड ट्रेंड्स
टाइप्स ऑफ़ instagram ऐड
- Photo
- Video
- Carousel
टाइप्स ऑफ़ snapchat ऐड
- snap add
- Sponsored Geofilters
- Sponsored lenses
Email मार्केटिंग
ईमेल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग के सबसे पुराने प्रकारों में से एक है जो अभी भी बेहद attractive और fruitful है|Marketers मौजूदा ग्राहकों के साथ रिलेशन बढ़ाने के लिए ईमेल का उपयोग करते हैं जो उन्हें लीड generate करने और उनके conversion को ensure करने में मदद करती हैं।
ईमेल मार्केटिंग वाइड रेंज ऑफ़ ऑडियंस के साथ अच्छे रिलेशन बनाने में मदद करता है|ईमेल मार्केटिंग की सलाह सभी प्रकार के व्यवसायों के लिए दी जा सकती है क्योंकि यह अत्यधिक कास्ट इफेक्टिव है और डिजिटल मार्केटिंग के बेस्ट टाइप के रूप में माना जाना जाता है जो बेस्ट conversion ensure करता है।
कंटेंट मार्केटिंग
कंटेंट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग के सबसे इम्पोर्टेन्ट टाइप्स में से एक है जो डिफरेंट मैनेजमेंट एंड execution, engaging, डाउनलोडेबल और visual मीडिया कंटेंट के आस पास घूमता है|
स्टेप्स इन कंटेंट मार्केटिंग
- अपने goal को define करें और पर्सनल रिसर्च करें
- कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम और ब्रेन स्टॉर्म कंटेंट को define करें
- जाने के किस टाइप का कंटेंट आपके बिज़नेस को सूट करेगा
- ब्लॉग स्टार्ट करें और कम से कम एक हफ्ते में पोस्ट करें
- अपने कंटेंट को पब्लिश और manage करें
ये थे कुछ टाइप्स के डिजिटल मार्केटिंग जिनमे अगर आप वेल trained हो जाते है तो पूरी उम्मीद है के आप एक बड़े तादाद में कस्टमर को अपने अपने लिए लॉयल बना लीजयेगा|डिफरेंट तरह के डिजिटल मार्केटिंग और आपके व्यवसाय की ऑनलाइन प्रेसेंस को बढ़ाने में और उनके इम्पोर्टेंस को गहराई से समझने के लिए, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स निश्चित रूप से आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपको डिफरेंट तरह के डिजिटल मार्केटिंग चैनलों के बारे में guide किया गया है जो आपके व्यवसाय के लिए बेस्ट फिट होगा|