दोस्तों हम सभी के साथ अकसर ऐसा होता है के हम computer पे काम कर रहे होते है और हमारा Windows Program काम करना बंद कर देता है और फ्रीज हो जाता है जिसे हम आसान लफ्ज़ों में हैंग करना कहते है| इस तरह की समस्या हम सभी के साथ होती है| तो अपने कभी सोचा है के आखिर ये समस्या आई क्यों, तो चले आज इस ब्लॉग के ज़र्ये हम आपको बताने जा रहे है के हमारा computer सिस्टम फ्रीज़ क्यों हो जाता है|
एक computer बहुत सरे कारणों की वजह से रेस्पोंड करना बंद कर देता है और फ्रीज़ हो जाता है जैसा के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंफ्लिक्ट, सिस्टम रिसोर्सेज की कमी, बग और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर error.
Windows Program काम करना बंद कर दे तो क्या करें
जब कभी भी हमारा computer रेस्पोंड करना बंद कर दे तो हमें ctrl+Alt+Delete बटन्स को प्रेस कर के task manager window को ओपन करना है और उन प्रोग्राम्स को मार्क करना है जो रेस्पोंड नहीं कर रहे है और end task बटन पे क्लिक कर के इन प्रोग्राम्स को टर्मिनेट कर देना है| अगर ctrl+Alt+Delete बटन कम नहीं कर रहा है तो समझ लीजये के शायद आपका computer डेडलॉक हो गया है| इस डेडलॉक से निकलने के लिए आपको अपने computer को रिबूट करना पड़ेगा| अपने program के टास्क को एंड करते वक़्त ये बात जान लें के जिस कम को अपने अबतक सेव नहीं किया है वो program के साथ ही एंड हो जायेगा और हमें उस कम को फिर से करना पड़ेगा|
Task मेनेजर में Windows program को एंड करने के बाद उस program को फिर से खोले और देखे के आपका program प्रॉपर work कर रहा है के नहीं| अगर आपको वही इशू अभी भी दिख रहे है तो आप अपने computer को रीस्टार्ट करें और उस program को फिर से खोले और देखे क वो काम कर रहा है के नहीं| अगर program अभी भी रेस्पोंड नहीं कर रहा है तो आप डेवलपर साईट पे इस program के अपडेट को देखे जो के शायद इस प्रॉब्लम का सलूशन हो सकता है|
अगर कोई भी नया अपडेट उस program का नहीं है और computer में सिर्फ उसी program में दिक़त है तो उस program को uninstall कर दें| uninstall करने के बाद computer को रिस्टार्ट करें और फिर से उस windows program को install करें ,टेस्ट करें की program सही रेस्पोंड कर रहा है के नहीं|
अगर अभी भी आपका program रेस्पोंड नहीं कर रहा है तो मेरी सलाह है के आप उस program के डेवलपर से बात करें के जानने की कोशिश करें के कोई इशू तो नहीं चल रहा program में|
अगर आपका computer एक से ज्यादा program में फंस रहा है तो आपको अपने computer के ट्रबल शूटर पेज को चेक कर के उन स्टेप्स को फॉलो करना चाहए जो इस इशू को होने से रोक सके|