Truthify App: जैसा के हम जानते है के Messaging Apps आज Communication का Standard Channel बन गया है, लेकिन यह हमारे Words में छुपे Emotions को Show नहीं कर पता है, जो सिर्फ Face to Face facial Communication के ज़र्ये ही पॉसिबल हो सकता है। लेकिन दोस्तों Message में Emotions का Show नहीं होना अब एक पुरानी बात हो गयी है क्योंके नए Messaging App ने AI की मदद से इस Void को Fill करने की कोशिश की है जिसका नाम है ‘Truthify’. Truthify App आपके Video देखने के Waqt आपके चेहरे को पढने की कोशिश करता है और उस Emotion को Feel करता है जो आप Feel करते है।
iSO यूजर Truthify App को फ़िलहाल कर सकते है यूज़
यह App-In-App Purchase के साथ iOS यूजर के लिए App Store में डाउनलोड के लिए Available है और जल्द ही Google Play पर Android यूजर के लिए आ रहा है।
Smart Phone के Front कैमरे का यूज़ करते हुए ये 43 Facial Muscles को 14 times Per Second रीड करने के लिए Latest Emotional Artificial Intelligence का यूज़ करता है। यह App आपको Seven Emotional Stats देता है- जोकि Fear, Anger, Disgust, Happiness, Contempt, Grief और Surprise है। यह टैब उस वक़्त काम करता है जब आप अपने किसी दोस्त के द्वारा भेजे गए Video को देख रहे होते है, तो उस वक़्त साथ ही Front कैमरे की मदद से आपके Reaction को Record किता जाता है।
Recipient और Sender दोनों Real Time में Emotion के Result को देख सकते है, और यहाँ पे ज़्यादा Feel किये गए दो Emotions को Priority दी जा रही है। ये दोनों Emotions के Percentage के दिखाती है जो Indicate करता है के इनमे शामिल लोगों द्वारा कौन सी Emotion ज्यादा Feel की गयी है।
हलाकि ये App उन यूजर के लिए यूज़फुल साबित होगा जो दुसरे लोगों के Reaction को जानना चाहते है। ज्यादा Curiousity ये जानने के लिए है के कितने लोग अपने इन Details को Reveal करने में Comfortable है। हलाकि Truthify App का Main Motive Social Play नहीं है, बल्के पब्लिक से डायरेक्ट और ऑथेंटिक Feedback Collect करने के लिए Brands, Marketers, Media और Advertising Agencies, Political Campaigns और Social Leaders की मदद करना है।
अबतक ऐसा कोई Tool नहीं था जो Advertisers को Real-Time में अपने Targeted Audience की सही Response को बता सके, और ये App कई Companies के लिए डेटा Gather करने के लिए यूज़ किया जा सकता है। लंबी Recording Time और ज़्यादा Functionality के लिए कंपनियों के लिए Truthify Premium and Truthify Pro memberships हैं। इन Subscription के साथ कंपनियों को पूरी Insight, Analysis और Critical Viewers Feedback भी मिलते है।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस से आपको Truthify App के बारे में इनफार्मेशन भी मिला होगा। आप हमारे Article Future में आने वाली Phone Technology को भी पढ़ सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो ट्यूटोरियल्स के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।