दोस्तों अगर आप रिलायंस jio यूज़र है तो Reliance jio फिर लेकर आया है आपके लिए कुछ खास जिसे जान कर आप हो जायेंगे हैरान| जिओ ने फिर से किया है नया tie up जिसमे वो देने वाला है आपको कुछ बहुत ही ख़ास|
टेलिकॉम मार्किट में कब्ज़े के बाद रिलायंस जिओ अब जिओ फाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रोडबैंड ला रहा है| Digit के report के मुताबिक़ jio फाइबर शुरू में 40 mbps की मिनिमम स्पीड के साथ 20 शहरों में लागु किया जायेगा|
यूज़रज़ के घरों में एक ऑप्टिकल टर्मिनेशन (ONT) बॉक्स install किया जायेगा जो आईपीटीवी request को भी हैंडल कर सकता है| इसका मतलब है के जिओ का टारगेट सिर्फ ब्रॉड बैंड कंपनियों तक ही नही बल्कि टाटा स्काई, डिश टीवी, एयरटेल डीटीएच जैसी डीटीएच भी शामिल है, जैसा के यह All in one bundled सर्विस देने के लिए तैयार हो जाता है|
ONT बॉक्स को टीवी या किसी दुसरे डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है| इस डिवाइस से चार LAN पोर्ट्स अटैच्ड है| स्पेशल प्लान के सब्सक्राइबर एक जीबी तक का लाभ उठा सकते है|
इस सर्विस की प्राइस अभी known नहीं है पर ऐसा माना जा रहा है के सब्सक्राइबर अपने करंट मोबाइल phone के स्कीम की तरह अनलिमिटेड पैक एन्जॉय कर सकेंगे|
JIO फाइबर की टेस्टिंग अहमदाबाद, चेन्नई, जामनगर मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में चल रही है| द हिन्दू के report के मुताबिक़ jio फाइबर का नया शुरूआती प्लान 100 जीबी मुफ्त डेटा देगा जिसकी स्पीड 100 Mbps होगी यह हर महीने सब्सक्राइबर को प्रोवाइड किया जायेगा| एक बार एफयूपी होने के बाद यूज़र को 40 जीबी फ्री डेटा टॉप-अप्स के तौर पर मिलेगा। यह एक महीने में 25 बार तक के लिए इफेक्टिव होगा| यानि यूज़र 1.1 TB डेटा मुफ्त में इस्तेमाल करेगा
अभी फ्री डेटा के स्पीड के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है के ये पूरे 1.1 TB डेटा को एक्सेस करने की स्पीड एक ही होगी| joi अपनी इस सेवा की शुरुआत पहले 30 शहरो से करेगी|
jio फाइबर को कनेक्शन को शुरुआत में 4,500 रूपये के सिक्यूरिटी डिपॉजिट पे लिया जा सकता है| यह अमाउंट refundable होगा| कहा जा रहा है के jio ने अपने jio फाइबर सर्विस के लिए तीन लाख किलोमीटर तक का ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क तैयार कर लिया है|
हम आपको ये बता दें के पिछले महीने जिओ ने बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस और हाई स्पीड इंटरनेट देने के लिए MIMO pre-5G/ 4G टेक्नॉलजी लागू करने का ऐलान किया था। जैसा के आप जानते है जिओ अपनी इन्ही attractive सर्विस की वजह से दिन प्रति दिन अपने कस्टमर्स की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है| कंपनी के बुताबिक़ इस साल के पहले तीन महीनों में जिओ ने अपने ढाई करोड़ कस्टमर्स बढ़ाये है, जो पिछले साल सोलह करोड़ थे|