You Broadband: जियो ने अपनी सस्ती कीमतों के साथ भारत में मोबाइल डेटा यूजर्स की लाइफ को बदलने के बाद, अब ब्रॉडबैंड यूजर्स के फायदे उठाने के लिए बारी है। Jio GigaFiber Broadband Service के Upcomming लॉन्च ने Broadband Industry में एक चर्चा का विषय बन गया है, और Latest Fall Vodafone Idea है। कंपनी के YOU Broadband ने अपने मौजूदा यूजर्स के लिए लंबे समय तक Base बनाए रखने की कोशिश में एक नया Offer घोषित किया है, एक ऐसी Strategy जो कई दुसरे इंटरनेट Service Providers ने हाल ही में उपयोग की है।
कंपनी ने घोषणा की है कि इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वह अपने मौजूदा प्लान को लम्बे समय वाले प्लान (12 महीने) में अपग्रेड करेंगे। लंबी अवधि वाले प्लान में अपग्रेड के बाद ग्राहक अगले चार महीने तक ब्राडबैंड का लुत्फ बिना किसी पेमेंट का भुगतान करे उठा पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि 12 महीने वाले प्लान में आप पूरे 16 महीने तक डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि यह ऑफर केवल 30 सितंबर तक ही Valid है।
YOU Broadband प्लान
इस Offer का फायदा उठाने के लिए आपको कंपनी की Official Website से रीचार्ज करना होगा। अपने 1 महीने वाले प्लान को 3 महीने वाले प्लान में अपग्रेड कराने पर एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। 6 महीने वाले प्लान में अपग्रेड करने पर दो महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 12 महीने वाले प्लान में अपग्रेड करने पर पूरे चार महीने तक आप बिना किसी भी Payment के Service का लुत्फ़ उठा सकते है।
एक साल वाले Plan में Upgrade वोही कर सकते हैं जिनके पास 6 महीने का Plan होगा, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्लान को Upgrade करते वक़्त आपको UPGRADE33 इस Promo Code का इस्तेमाल करना होगा।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप Jio ने Star India के साथ की Partnership: 5 साल तक फ्री में देख सकेंगे लाइव क्रिकेट मैच भी पढ़ सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।