Virtual Reality क्या है
Virtrual Reality एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिस की मदद से हम वो एक्सपीरियंस करते है जो रियल नहीं होता है पर रियल जैसा लगता है| वर्चुअल रियलिटी में हम ऐसे कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का यूज़ कर के सिमुलेटेड एनवायरनमेंट बनाते है| वर्चुअल रियलिटी को हम साफ शब्दों में ऐसे भी कह सकते है के असल सा लगने वाला एक ऐसा अनुभव जो हकीक़त में मौजूद नहीं है| वर्चुअल रियलिटी को कंप्यूटर सिस्टम द्वारा बनाई गई वास्तविकता के भ्रम के रूप में क्रिएट किया गया है| तो आप जान गए होंगे की Virtual Reality क्या है | आएं विस्तार रूप से जाने क्या है वर्चुअल रियलिटी और ये कैसे काम करता है|
Virtual Reality कैसे कम करता है?
वर्चुअल रियलिटी ज़्यादातर मनोरंजन उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन इस टेक्नोलॉजी को मिलिट्री और चिकित्सा क्षेत्रों में भी अपनाया जा रहा है|जबकि वर्चुअल रियलिटी सिस्टम पिछले दशक में काफी हद तक तरकी कर चूका है| अधिकांश पार्ट के लिए वे रियलिटी की तुलना में अभी भी वर्चुअल है|
Virtual Reality के कई प्रकार हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं
-
- एनहांस्ड रियलिटी
-
- डेस्कटॉप वर्चुअल रियलिटी
-
- टेली presence रियलिटी
-
- Immersive वर्चुअल रियलिटी
- QTVR
-
- एजुकेशन या ट्रेनिंग के लिए वर्चुअल रियलिटी का उपयोग कर के एनवायरनमेंट क्रिएट क्या जाता है जैसे की किसी बिल्डिंग के अन्दर का हिस्सा या फिर कोई स्पेस शिप जिस से ट्रेनी को ऐसा अनुभव होता है के वो वास्तव में ही ऐसी जगह पे है और ऐसा करने से उनकी ट्रेनिग में काफी आसानी हो जाती है|
- एजुकेशनल एडवेंचर या गेम के लिए एक काल्पनिक एनवायरनमेंट का विकास किया जाता है|
वे क्षेत्र जिनमें Virtual Reality एप्लिकेशन का उपयोग आमतौर पर किया जाता है:
-
- डिजाईन इवैल्यूएशन
-
- आर्किटेक्चरल वाक थ्रू
-
- प्लानिंग एंड Maintenance
-
- कांसेप्ट एंड डेटा visualization
-
- सेल्स एंड मार्केटिंग
-
- एंटरटेनमेंट और leisure
- एनहांस्ड रियलिटी