IGTV Youtube की तरह ही एक Platform है जहाँ पर User Video Create करके इस पर Upload कर सकते है, Instagram ने अपने 1 बिलियन यूजर होने के इवेंट पे 20 जून 2018 को IGTV लॉन्च किया था। इस Application पर हम ज्यादा समय के Video Upload कर सकते है जो Instagram पर हम नही कर सकते थे। Instagram पर 1 Minute के Video ही Upload किए जा सकते है जबकि IGTV पर 1 Hours तक के Videos Upload कर सकते है।
IGTV को YouTube का Alternative भी कहा जा रहा है क्यों की लोग यहाँ भी विडियो अपलोड कर सकते है। IGTV को Instagram ने Video Upload करने के साथ-साथ Video को देखने के लिए Launch किया है।
हम सभी जानते है की Youtube एक ऐसा Video Uploading Platform है जिस पर Creator Video को Monetize करके अच्छे पैसे कमा सकते है और इस पर लाखों लोग अपने Video Upload करते है इसी सोंच पर Instagram से अपना नया Application Launch किया है जिसे Instagram Tv के नाम से जाना जाता है। इस App में कोई भी अपना विडियो बना कर अपने Followers के साथ शेयर कर सकता है।
IGTV Install कैसे करें
IGTV एंड्राइड और iOS के लिए अवेलेबल है आप Play Store/ App Store में जा कर इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
IGTV पे विडियो अपलोड करने से पहले आपको उसपे अपना चैनल क्रिएट करना होगा। चैनल क्रिएट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Instagram App or IGTV app पे
- इस पे
टैप करें या IGTV App को खोलें।
- Setting पे टैप करें और Create Channel को सेलेक्ट करें।
- आगे स्क्रीन पे आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
Web पे Instagram.com से
- Web ब्राउज़र ओपन करें और Instagram.com पे जाएँ ।
- अपने प्रोफाइल पे जाएँ और IGTV पे टैप करें।
- Create Channel को सेलेक्ट करें और स्क्रीन पे आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
इस बात को ध्यान में रखें के आपका चैनल Instagram प्रोफाइल के प्राइवेसी सेटिंग को फॉलो करेगा।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।