दोस्तों ट्रबलशूटिंग एंड टेक support वेब साईट के बारे में शायद आप जानते हो,भले ही आपको लगता हो के आपका सिस्टम स्टेबल और सिक्योर है लेकिन PC की हजारों प्रोब्लेम्स हो सकती है जो हमारे सामने अचानक ही आ जाती है, जैसे हार्डवेयर फेल होना, अलग अलग तरह के एरर मैसेजेस, माँलिशस सॉफ़्टवेयर तो दोस्तों सोचे के ऐसे वक़्त में आप क्या करेंगे किसी एक्सपर्ट को बुलाएँगे जो आपके computer को ठीक कर दे|अगर आप ऐसा करने वाले है तो ये पोस्ट आपके बहुत इम्पोर्टेन्ट है| यहाँ पे मैं आपको ऐसे ट्रबलशूटिंग और टेक सपोर्ट वेब साइट्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जहा पे आपको अपने सभी प्रॉब्लम का हल मिल जायेगा|
टॉप टेन ट्रबलशूटिंग एंड टेक Support वेब साईट
Bleeping computer forums:
Computer Hope Forums
computer hope कई सालों से टेक्निकल ट्रबलशूटिंग के आगे रहा है| ये forum Youtube से सोशल मीडिया से पहले से ट्रबलशूटिंग प्रोवाइड कर रहा है| ये forum स्पेसिअली window centric है हलाकि ये लिनक्स और मैक के इशू के लिए भी सर्विस प्रोवाइड करता है| windows के कई सब categories है| यहा पे टेक्निकल स्किल के लिए कुछ बोर्ड्स भी है example के लिए मान लिजये के आप लोगों को भी यहाँ पे ढूंड सकती है जो आपकी मदद कोडिंग और वेब डिजाईन के लिए कर सकते है|
Linux.com
लिनक्स के बारे में सबकुछ जानने के लिए यह एक-टॉप साईट है, यहाँ पे आप लिनक्स से रिलेटेड सब कुछ जान सकते है| यहा समाचार के साथ साथ न्यूज़लेटर भी प्रदान किया जाता है, और इसमें कई ट्यूटोरियल हैं। Linux.com लिनक्स से रिलेटेड किसी भी दिक़त को जानने के लिए बेस्ट जगह है| ये forum नए यूज़र्स और अपने पुराने यूज़र्ज़ दोनों के लिए फ्रेंडली है| बहुत सारे कॉमन distros के खुद के सेक्शन है और वो पूरी जगह बेगिंनेर्ज़ के लिए है| इसमें कई मुदो को शामिल किया गया है जिनका शायद यूज़र्स सामना करेंगे |
Apple Support Communities
इसी प्रकार, आपके ऐप्पल डिवाइस के लिए सहायता प्राप्त करने के बेस्ट तरीकों में से एक कंपनी की ऑफिसियल साइट पर जाना है। यहा पे आप अपने Apple के गैजेट्स के लिए हेल्प ले सकते है| यहा इस forum पे आप Apple की जरी किये हुये सभी हार्डवेयर की जानकारी लेने के लिए यहा पे आपको suport मिल जायेगा जिसे
सपोर्ट कम्युनिटी के नाम से जाना जाता है| iTune और मैक सॉफ़्टवेयर के लिए डेडिकेटेड स्पेस भी हैं जिनके साथ आपको प्रोब्लेम्स हो सकती है। और याद रखें, अगर आपको वह जवाब नहीं मिल रहा है जिसे आप ढूंढ रहे हैं, तो पेज के निचले हिस्से में कांटेक्ट सपोर्ट पर क्लिक कर के आप एक ऐप्पल technician के साथ एक लाइव टेक्स्ट चैट कर सकते हैं।
Microsoft Community
दुनया की 85% से ज्यादा आबादी माइक्रोसॉफ्ट windows का यूज़ कर रही है और इसके अलावा अनगिनत लोग माइक्रोसॉफ्ट के दुसरे app और सर्विसेज जैसे Office, Skype, and OneDrive का यूज़ कर रहे है| ये हमारे लिए surprize की बात नहीं होगी के माइक्रोसॉफ्ट ऑफिसियल कम्युनिटी एक बिजी प्लेस है| कम्युनिटी को यूज़ करने के लिए आपको सेक्शन को ब्राउज करना होगा या फिर टर्म्स के search बॉक्स में जो के टॉप में होता है उसमे ढूँढना होगा| आगर आप जो हेल्प खोज रहे है वो आपको न मिल रहा हो तो आप new पोस्ट क्रिएट कर सकते है, कोम्मुनीटी एक्सपर्ट और नॉलेजेबल पर्सन्स से भड़ी हुई है| वे जल्द ही आपकी मदद करेंगे|
Official App/Manufacturer Sites
ट्रबलशूटिंग एंड टेक support के लिए सब से बेस्ट जगह किसी भी मैन्युफैक्चरर की वेब साईट है | आप कौन सा डिवाइस यूज़ कर रहे है उसके आधार पे आपको ऑफिसियल wiki, सपोर्ट forum या टेक्निकल नंबर मिले जिसकी मदद से आप टेक सपोर्ट से हेल्प ले सकते है|
Google Groups and Yahoo Answers
yahoo कंटेंट को आप consumer इलेक्ट्रॉनिक sub सेक्शन में पा सकते है| सेक्शन को further Camcorders, Games, Music Players, TVs, Cameras, Home Theater, DVRs, Cell Phones, Land Phones, और PDAs में divide क्या गया है| google group साइट का एक विशाल समूह है| यह 2001 में पुराने यूज़नेट से निकला है। आपको जिस group की ज़रुरत है उसे ढूंढने के लिए, सर्चबार का यूज़ करें। यह बूलियन शर्तों को सपोर्ट करता है ताकि आप ज्यादा precise हो सकें।
Reddit को कोई परिचय की जरूरत नहीं है। एक टेक्निकल ट्रबलशूटिंग के नज़र्ये से, यह हर डिवाइस, ऐप और निर्माता के लिए एक subreddit प्रोवाइड करता है जिसके बारे में आप सोच सकते हैं।आप यहा पे non-app specific subreddits भी पाएंगे| उदाहरण के लिए, अपने केबल बिल को रद्द करने के बारे में सलाह के लिए r/cordcutting और ऑनलाइन सुरक्षा के लिए r/netsec के सेक्शन को देखें।
Genral question के लिए, r/ techsupport या r / 24hoursupport पर जाएं। या ज्यादाखास सलाह के लिए, अपने डिवाइस या ऐप से रिलेटेड सब्रेडडिट ढूंढें।
YouTube
अगर आपको टेक्स्ट फॉर्म में इम्पोर्टेन्ट जवाब नहीं मिल रहे हैं, तो आप YouTube पर समाधान ढूंढ सकते हैं| यह देखते हुए कि साइट पर लगभग 85 मिलियन वीडियो हैं, एक अच्छा मौका है कि आपको कोई ऐसा मिल जाये जिस ने उसी प्रॉब्लम को अनुभव किया हो|आपके इम्पोर्टेन्ट वीडियो ढूंढने के कुछ अलग-अलग तरीके हैं। आप बहुत सरे टेक डेडिकेटेड चेनेल में से किसी को भी सब्सक्राइब कर सकते है| आप जिस मैन्युफैक्चरर के डिवाइस के साथ प्रॉब्लम फेस कर रहे है तो उस मैन्युफैक्चरर के ऑफिसियल चैनेल को भी देख सकते है|एडवांस विडियो को पॉइंट करने के लिए आप एडवांस search फीचर का यूज़ कर सकते है|
Social Media
ऑफिसियल और थर्ड पार्टी ग्रुप फेसबुक अकाउंट, ट्वीटर अकाउंट और google प्लस कम्युनिटी के बिच में आप जवाब ज़रूर ढूंड लेंगे| और याद रखे के ट्वीटर एक बहुत इफेक्टिव वे है कोम्पन्यों से जुड़ने का| आपको यहा पे phone से बेहतर और फ़ास्ट रेस्पोंसे मिल सकता है|
ऊपर दिए गये साइट्स आपको लगभग उन तमाम टेक बेस्ड सवालों के जवाब दे देगा ये बहुत अच्छे ट्रबलशूटिंग एंड टेक support वेब साईट है| इन साइट्स के अलावा भी बहुत से और बहुत अच्छे साईट है जो यहाँ पे नहीं है जिनकी सर्विसेज काफी अच्छी है| तो आप इन साइट्स को एक्स्प्लोर करे और अपने प्रोब्लेम्स का सलूशन ढूंढे|