अगर आपको भी अपने डेस्कटॉप पे काम करते वक़्त Notification या मेसेज के लिए अपने Phone तक पहुंचना परता है तो आप के लिए खुशखबरी है क्यों के माइक्रोसॉफ्ट ले कर आया है एक खास एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप अपने Phone के फोटोज और Messages को अपने Windows 10 डेस्कटॉप पे देख सकते है|
इस App का नाम है ‘your phone’ और ये एप्लीकेशन आपको शुरू में Messages को View करना , Sms Messages को रीड एंड रिप्लाई करना, फोटोज को ड्रैग एंड ड्राप की फैसिलिटी प्रोवाइड करना ताकि आप इन्हें devices में मूव कर सकें जैसी फैसिलिटी प्रोवाइड करेगा| माइक्रोसॉफ्ट की ये फीचर Android, ISO पे कम करेगा|जब लोग अपने Phone और डेस्कटॉप पे माइक्रोसॉफ्ट एज का यूज़ करते है तो लोगो को शेयर्ड ब्राउज़िंग डेटा के साथ समझौता करना परेगा
माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही ‘your phone’ एप्लीकेशन को Windows इनसाइडर के मेम्बेर्स के लिए अवेलेबल करवाया चूका है ताकि वो इसका टेस्ट कर सके| आप ‘your phone’ एप्लीकेशन को Windows 10 की अगली Updates आने तक माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में देखने की उम्मीद कर सकते है|
हलकी Your Phone जैसे पहले से ही बहुत सरे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन अवेलेबल है, माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑफिसियल एप्लीकेशन का मतलब windows के साथ एक मज़बूत Integration होगा| और उम्मीद है के windows स्क्रीन पे आपकी Notification कब और कहा दिखेगी इस पे आपका और ज़्यादा कंट्रोल होगा|
हलाकि ‘your phone’ अभी सिर्फ Messages ही संभाल रहा है, इसलिए हम अभी ओवर excited नहीं हो सकते है जब तक के ये मल्टीप्ल एप्लीकेशन न संभाल ले जैसे के Whatsapp Signal, and Telegram.