अगर आप Google के असिस्टेंट Voice का यूज़ बहुत ज्यादा करते है और उसके Default आवाज़ जो आपको रेस्पोंड करता है उस से बोर हो चुके है तो आप के लिए ये ख़ुशी की बात है, Google ले कर आया है 6 और नये Voice जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से Google के अस्सिस्टेंट Voice में सेव कर सकते है|
नयी आवाज़ नेचुरल साउंड speach के लिए नये AI-powered Wave Net Voice Engine का यूज़ कर रहा है, जोके असिस्टेंट आप्शन में मौजूद है| ये टोटल आठ वॉइसेस में आ रहे है जिनमे से एक जॉन लेजेंड की आवाज़ है जो के एक फेमस Musician है इस साल के अंत में आने के लिए तैयार है|
अपने एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस Google i/o में कंपनी ने कहा है के ये छह आप्शन जो के मेल और फीमेल दोनों वॉइसेस में अवेलेबल है इस साल के अंत तक आ जायेगा|
कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि Google अपने नए और लाइफ लाइक AI Version पे काम कर रहा है जो आपको नेचुरल Voice के प्रोवाइड करेगा जो बहुत ज्यादा इन्सान की आवाज़ जैसा हो सकता है|
असिस्टेंट का ये नया Version मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है जिसे वेवनेट कहते है, जिसका कंपनी ने 18 महीने पहले निर्माण शुरू किया था।अब कमांड देने के लिए हर बार “हे Google” या “ओके Google” कहने के बजाय, यूज़र को केवल एक बार ऐसा करना होगा और फिर असिस्टेंट के साथ कन्वर्सेशन जरी रहेगी| Google ने इस फीचर का नाम Continued कन्वर्सेशन दिया है और ये फीचर आने वाले हफ्ते में आ जायेगा|
Google असिस्टेंट Voice को try करने के लिए सिम्पली अपने Android iSO डिवाइस पे लांच करें और सेटिंग में जायें और Preferences पे क्लिक करें उसके बाद Assistant Voice पे| यहाँ पे आपके सामने डिफरेंट Voice में दिए गये Options है आपको जिस Voice में इसे सेट करना हो आप कर सकते है|
समय में दो अलग-अलग क्वेरी स्पेसिफिक जवाब दे सकता है|