आज कल लगभग सभी Android Phone Dual-SIM Card Slot के साथ आते है, जो Smart Phone का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने एक फ़ोन में दो अलग तरह के नंबर को इस्तेमाल करने की फैसिलिटी प्रदान करते है। जबकि Officially आप अपने फ़ोन में दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर सकते है। हलाकि Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo, Huawei और Honor जैसी कंपनियों ने ‘Dual Apps’ or ‘Dual Mode’ जैसे फीचर दी है जो यूजर को एक तरह के दो अकाउंट को यूज़ करने के मौक़े प्रोवाइड करता है।
इसका मतलब ये है के अगर आप दो WhatsApp यूज़ करना चाहते है तो अब आपको दो स्मार्ट फ़ोन को ढ़ोने की ज़रूरत नहीं है। क्या आप भी हैरान हो गए के ऐसा कैसे हो सकता है तो इसे जानने के लिए हमारे निचे दिए गए Guide को देखें-
तो सबसे पहले हम इस सुविधा के लिए हर निर्माता के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नाम और स्थान से शुरू करते है।
Samsung: Dual Messanger
Samsung के फ़ोन में दो Messanger के लिए आप Settings में Advance features में जाकर Dual Messanger पे जाएँ।
Xiaomi (MIUI): Dual Apps
Xiaomi के फ़ोन में Settings में जाकर Dual Apps पे जाएँ।
Oppo: Clone Apps
Oppo फ़ोन में Settings में जाकर Clone Apps पे जाएँ।
Vivo: App clone
Vivo के फ़ोन में Settings में जाने के बाद App clone में जाएँ।
Asus: Twin apps
Asus फ़ोन में Settings में जा कर Twin Apps में जाएँ।
Huawei and Honor: App Twin
Huawai और Honor के फ़ोन में Settings में जाने के बाद App Twin पे जाएँ।
अब आपको बताते है के इन फीचर को स्मार्ट फ़ोन पे कैसे यूज़ करें
- अपने फ़ोन पे Dual Apps Settings Option को खोलें।
- उस App को चुने जिसे आप Duplicate करना चाहते है जैसे WhatsApp, Facebook इत्यादि
- Process के ख़त्म होने का इंतज़ार करें।
- अब Home Screen पे जाएँ और दुसरे WhatsApp Logo पे App Launcher में टैप करें।
- दुसरे नंबर से अकाउंट को सेटअप करें।
कुछ फ़ोन ऐसे भी है जो Dual App Feature के साथ नहीं आते है जैसे की Stock Android and Android One Devices. इनके लिए बहुत से App है जैसे Parallel, Dual App Wizard, DoubbleApp और Google Play पे बहुत सारे है जिनकी मदद से आप दो अकाउंट को अपने एक फ़ोन पे इस्तेमाल कर सकते है। आप इन Apps को डाउनलोड करें और एक फ़ोन पे दो एक तरह के Chat App का मज़ा उठाए।