Messenger App के साथ फ़ोन के Contact को Sync करने की फैसिलिटी पहले से ही थी लेकिन Instagram के साथ अपने सभी Services को Integrate करने के लिए, Facebook ने अपने Messenger App में एक नयी सुविधा जोड़ी है जो यूजर को सभी Instagram Contacts को फेसबुक Messenger से Sync करने की Permission देती है। ये सर्विस अब दुनिया भर के सभी Messenger यूजर के लिए उपलब्ध है।
इस लिए अगर आप भी अपने Instagram Contacts को Messenger पे Sync करना चाहते है तो हमारे स्टेप बाई स्टेप गाइड को फॉलो करें।
पहली चीजें
- अगर आप अपने Instagram अकाउंट को Facebook Messenger से कनेक्ट करेंगे तो आप के कॉन्टेक्ट्स ऑटोमेटिकली Messenger से जुड़ जाते है Messenger।
- आपका Instagram User Name और अकाउंट Messenger पे दुसरे लोगों के लिए Visible होगा।
आवश्यक शर्तें
- App Store से Instagram और Facebook Messenger App डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
- अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- इस काम को करने के लिए आपके पास Working Internet कनेक्शन होना चाहए।
फेसबुक मैसेंजर पे Contacts Sync करने के Steps
- Facebook Messenger App को ओपन करें।
- निचे Scroll करें और “People” आप्शन पे टैप करें।
- दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करें -Sync Instagram Account.
- अगर आप ने पहले से अपने फ़ोन पे Instagram Account को इनस्टॉल और Configure कर लिया है तो Connect To ( Your Name) बटन पे टैप करें।
- App Contact को Sync करना स्टार्ट कर देगा।
Process के Complete होने के बाद आप अपने सभी Instagram Contacts को Messenger App में देख सकते है।
अगर आप अपने फ़ोन के Contacts को भी Messenger में Sync करना चाहते है तो “Sync Contact” आप्शन को People टैब से On करें।
Messenger से अपने Instagram Contacts को Disconnect करने के Steps
- Profile आइकॉन पे टैप कर के People टैब पे जाएँ।
- Instagram Account पे टैप करें और Disconnect करने के लिए Disconnect को सेलेक्ट करें।