Instagram फोटो शेयरिंग का सबसे पॉपुलर ऐप है। इस ऐप के दुनियाभर में लगभग 400 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स हैं। Photo और विडियो शेयरिंग जैसे Social Networking Site ने अपने सभी Competitor को पीछे छोर दिया है और आज टॉप पोजीशन पे आ चूका है। फेसबुक ओन्ड इंस्टाग्राम ने पिछले कुछ दिनों में यस/नो पोल्स, इमोजी स्लाइडर, स्टोरी साउंडट्रैक, और Nametag जैसे कई नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं। कुछ दिनों पहले ही Instagram अपने यूजर को शॉपिंग करने के लिए पेमेंट फीचर भी लाया है, तो अगर आप भी ये सोच रहे है के इसे सेटअप और यूज़ कैसे करें तो आप हमारे इस स्टेप बाई स्टेप गाइड को ज़रूर पढ़े।
नोट: Instagram Payments फीचर को सेटअप करने के लिए सब से पहले आपको Instagram के लेटेस्ट Version को डाउनलोड करना होगा।
इंस्टाग्राम पर पेमेंट ऑप्शन सेट करने के स्टेप्स
- इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
- बॉटम में दिए गए Avatar icon पे क्लिक करें।
- ‘Settings’ में जाने के लिए Three-Vertical Buttons पे क्लिक करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और ‘Payments’ बटन पर आएं।
- प्रोफाइल सेक्शन पर जाकर ‘Add debit or credit card’ ऑप्शन पर टैप करें।
- अपना कार्ड डिटेल्स एंटर करें और उपर दाहिनी ओर टिक के निशान पर क्लिक करें।
- ‘Pin’ ऐड करके अनऑथराइज्ड ऐक्सेस रोकने के लिए ‘Security’ टैब पर क्लिक करें।
पेमेंट के तरीकों को हटाने के स्टेप्स
- ‘Payments’ सेक्शन में जाकर ‘Profile’ टैब में जाएं।
- ऐड किए गए कार्ड डिटेल को सिलेक्ट करें और दाईं ओर बने ‘>’ आइकन पर टैप करें।
- कार्ड को हटाने के लिए कार्ड पेज के नीचे ‘Remove’ बटन पर टैप करें।
नोट: आपका कार्ड ऐड होते ही फेसबुक पेमेंट के लिए आपके अकाउंट से लगभग 71 रुपये कट जाएंगे।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।