Password Protected PDF File: कभी कभी ऐसा भी होता है के File Author Document को Secure करने के लिए कुछ Restriction Add कर देते हैं जैसे की PDF File को Password से Protect करना ताकि Receipient को File Open करने से पहले उस Password को Enter करना हो, कभी कभी ऐसा भी होता है के File का Author File को Print करने का Restriction लगा देता है।
Secured PDF Files को कैसे Download करें
अगर आपको कभी किसी Secure PDF File को Print करने की ज़रूरत परेगी और आप Google पे सर्च करेंगें तो आपको बहुत Free और Paid Software Utility दिखेंगें जो Protected File को Unlock करने के दावे करेंगे। आपको किसी भी Software को Download करने की ज़रूरत नहीं है क्यों की Google Drive खुद PDF File के प्रिंटिंग Restriction को हटा सकता है।
कैसे करें
drive.google.com पे जाएँ और Secure PDF File को Upload करें। अब Built-in File को Viewer के अन्दर इसे खोलने के लिए Google Drive में Upload की गयी File को Double Click करें।
इसके बाद Preview Window में ‘Print’ Icon पे क्लिक करें System Print Dialog Pop-up होगा। अब आप बिना Password डाले किसी भी प्रिंटर को Secure PDF भेज सकते है।
Password Protected PDF File को Permanently Unlock कैसे करें
अगर आप किसी भी Password Protected PDF File को Permanently Unlock करना चाहते है और सभी Restriction को हटाना चाहते है तो इन Steps को फॉलो करें:-
- Google Drive में PDF फाइल को Upload करें और File को Open करने के लिए Double Click करें।
- Print icon पे Click करें Drive Previewer और Print Window PoP-Up होगा।
- Print Window को Close करने के लिए Cancel बटन पे क्लिक करें, और अपने Desktop पे Drive से PDF File को Download करने के लिए Down arrow को Click करें।
Downloaded File Unlock हो जायेगा और सभी Printing Restriction Remove हो जायेगा।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप Internet के Most Useful Websites भी पढ़ सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।