How to Change PAN Card Name:- भारत में Permanent Account Number या PAN Card एक Important Document है। भारत में ज्यादातर Financial Transaction के लिए आपको PAN Card की जरूरत होती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन, हर जगह पैन कार्ड की जरूरत होती है। Pan Card भारत में Identity का एक valid Proof है और इसे भारत के Citizens, Non-Resident Indians और यहां तक कि Foreign Citizens को भी जारी किया जा सकता है।
अगर आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है या आप PAN Card पर नाम बदलना चाहते हैं या दुसरे Detail अपडेट करना चाहते हैं, तो आप पूरी तरह से ऑनलाइन और Easy Process को Follow कर सकते हैं। यह Process आपको अपने PAN Card के Reprint के लिए Application करने या गलत नाम, फोटो, DOB इत्यादि जैसी Errors के लिए Apply करने की Permission देता है।
PAN Card का नाम Online कैसे Change करवाएं
नाम बदलने के साथ साथ PAN Card के तमाम तरह के Correction इस Guide में शामिल हैं। ऐसे कई कारण हैं जिनसे आपको पैन कार्ड के डिटेल को बदलना होता है जैसे ग़लत नाम, नीचे दिए गए Method में Aadhaar eKYC शामिल है, इसलिए यदि आपका नाम आधार कार्ड पर सही है, तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं और इससे पैन कार्ड Detail को बदल सकते हैं:-
अगर PAN Card पे आपके Detail सही नहीं है, तो आपको Document सबमिट करना होगा कि आपका नाम बदल गया है या गलत तरीके से Print किया गया है। इन Document में एक Official Gazette, Marriage Certificate और Wedding Invitation या पासपोर्ट जैसे सही नाम के साथ दुसरे Valid Documents में आपके नाम Change करने का Reason शामिल हो। यह Document आपके नाम बदलने के Reason पर Depend करता है के आपको किनकी ज़रूरत है।
PAN Card पर Detail के Revision के लिए ज़रूरी Documents
PAN Card के Revision के लिए उन्ही Documents की ज़रूरत है जिनकी ज़रूरत Apply करने के लिए होती है। आपको Identity Proof, Address Proof, और Date Of Birth की ज़रूरत होगी।
PAN Card के Reprint या Revision के लिए Online कैसे Apply करें
ये Step आपको अपने PAN Card को Revision या Reprint करने के लिए आपके Application को भेजने में मदद करेंगे।
-
- आप NSDL या UTITSL वेबसाइटों के ज़र्ये से अपना पैन कार्ड दोबारा Reprint या Revision कर सकते हैं। हमने NSDL वेबसाइट के ज़र्ये से ऐसा किया है।
- सब से पहले NDSL website पे जाए। Application Type में Drop Down Menu में जाएँ और Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card को सेलेक्ट करें। फिर सभी Details को FILL करें, Captcha Code इंटर करें Submit बटन पे Click करें।
- दुसरे Step में आप चुन सकते है के आप अपना PAN Document को कैसे Submit करना चाहते है।
यह e-KYC के ज़र्ये से होता है जिसे e-Sign के माध्यम से स्कैन की गई Image को जमा करने के लिए Aadhaar Card की ज़रूरत होती है, या Physically Documents भेजकर आप कर सकते है। हमने आधार के माध्यम से ई-केवाईसी चुना है इसलिए दुसरे तरीकों से यह थोड़ा अलग हो सकता है। उन सभी Field को Fill करें जो Red Asterisk से Mark किए गएँ है उसके बाद Next पे क्लिक करें।
-
- Red Asterisk से Mark अपने Personal Details को Fill करें और Next पे Click करें।
- सुनिश्चित करें कि ये सभी Detail आपके आधार कार्ड से Match कर रहे हो। यदि कोई Mismatch है, तो आप इसे तब तक आधार के ज़र्ये से Authenticate नहीं कर पाएंगे जब तक कि आप इसे ठीक न कर लें। अगर आपने Detail मैच नहीं करते है तो आपको आपकी Payment वापिस मिल जाएगी पर इन सब से बचने के लिए आप सभी डिटेल को दोबारा चेक कर लें।
- अब उन Documents को सेलेक्ट करें जिन्हें आप अपने Application के साथ Submit करना चाहते है। हमने eKYC पे क्लिक किया था और सारे Detail Fill करें और Proceed पे क्लिक करें।
- अब आप Fee देखेंगे जो Online Payment Charges को छोर कर होगा, Revision और Reprint का Cost Around Rs 120 होता है जोकि Indians के लिए है और लगभग Rs. 1,040 उनके लिए है जो India से बहार है। Pay Confirm पे Click करें।
- अपना Payment डिटेल Enter करें और Payment Process को फिनिश करें। अब आप एक पेज देखेंगे जो आपसे Transaction Successful होने के बारे में पूछेगा, अगर आपका पेमेंट हो जायेगा तो आपको Bank Reference Number और Transaction Reference Number मिलेगा। इन दोनों को Save करें और Continue पे क्लिक करें।
- अब आपको Aadhaar से Authenticate करना होगा। Aadhar नंबर के निचे बॉक्स को tick करें और Authenticate पे Click करें।
- अगर आपका पर्सनल Detail Aadhaar पे Mension Detail से Match करता है तो Continue with e-Sign/e-KYC पे क्लिक करें।
- Check बॉक्स पे tick करें और Generate OTP पे क्लिक करें।
- OTP Enter करें और Submit पे क्लिक करें।
- अब आप उस Page पर पहुँच गए है जहाँ पे आप अपना Application Form देखेंगे जिसे आपने Submit किया है। इसे PDF format में Download करें और कहीं पे Store कर लें। आपको email के ज़र्ये Acknowledgement भी मिल जायेगा।
यह पूरा प्रोसेस PAN card को Online Update or Reprint करने का है, एक बार जब आपका Application Proceed हो जायेगा तो आपका PAN Card Print कर के आपके घर तक पहुंच जायेगा।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप Video Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।