WordPress एक Popular ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसे 2003 में बनाया गया था और तब से लाखों यूजरज़ शामिल हो चुके हैं। यह ब्लॉग लिखने के लिए एक यूजर फ्रेंडली और Efficient सिस्टम देता है।
Steps To Add New Blog Post
Step1. अपने वर्डप्रेस अकाउंट में Log In करें
Step2. New Post क्रिएट करें
Step3. अपनी पहली Post का टाइटल Enter करें
Step4. Post की बॉडी Enter करें
Title बॉक्स के नीचे बड़ा बॉक्स वह जगह है जहां आप अपनी सभी टेक्स्ट, Image और दूसरे कंटेंट डालते हैं जिस से आप अपना नया ब्लॉग पोस्ट बनाते हैं।
वर्डप्रेस एडिटर आपको Bold, Italic, Paragraph Alignment, Styles, Lists और दूसरों इन जैसे बहुत सारे Formatting टूल प्रोवाइड करता है।
Step5. Featured Image सेलेक्ट करना
Featured Image आमतौर पर पोस्ट के टॉप पर दिखाया जाता है। यह आपकी पोस्ट का Thumbnail भी होगा, जिसका अर्थ है कि यह पोस्ट कहीं भी दिखाई देगी, Thumbnail Image इसके साथ दिखाई देगी।
Step6. Tags और Category सेलेक्ट करें
Tags और Category आपके Post के राईट साइड में होता है।
Step7. Post को Save या Publish करें
आप अपने पोस्ट को Save as Draft भी कर सकते है और अपने पोस्ट पे दोबारा कभी भी आ साकते है। Draft WordPress में save हो जाते है पर किसी भी साईट विजिटर के लिए Visible नहीं होते है।
साइड बार में Preview बटन पर क्लिक करके आप अपनी वास्तविक साइट पर अपनी पोस्ट कैसा दिखेंगे इसको प्रीव्यू कर सकते हैं। एक बार जब आप अपने पोस्ट से Satisfy हों जाएँ और आपकी पोस्ट ख़त्म हो जाए, तो राईट साइड पे नीले रंग के बटन पर क्लिक करें और आपकी पोस्ट लाइव हो जाएगी।
वर्डप्रेस में नए ब्लॉग पोस्ट बनाना एक बार बना लेने के बाद बहुत आसान होता है।