दोस्तों youtube का यह नया फीचर उन लोगों के लिए है जो लगातार youtube पे विडियो देखने के आदि है| youtube पहला ऐसा स्ट्रीमिंग app है जो यूजर को लगातार विडिओ देखने से रोकेगा| पिछले हफ्ते की google i/o कांफ्रेंस में google के नये सीरीज ऑफ़ कंट्रोल को introduce किया है जो यूजर के विडियो view पे लिमिट लगाने के लिए यूजर को allow करेगा जो उन्हें ब्रेक लेने के लिए remind करवाएगा|
यह फीचर youtube के नये version में आयेगा| इस ‘Take a Break’ फीचर के साथ जो के मोबाइल app के सेटिंग स्क्रीन पे है यूजर एक रिमाइंडर लगा सकते है जो हर 15 30 60 90 और 180 मिनट पे उन्हें remind कराएगा के उन्हें किस पॉइंट पे विडियो पॉज करना है| आप रिमाइंडर के डिसमिस आप्शन को सेलेक्ट कर के विडियो को देखना कंटिन्यू रख सकते है या फिर app को क्लोज कर सकते है|
यह सेटिंग ऑप्शनल है और by डिफ़ॉल्ट ऑफ है, इसलिए youtube के viewing टाइम पे कोई खास इम्पैक्ट नहीं परेगा|
youtube की यह भी एक नई फीचर है जो आपको हर दिन एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड में notification साउंड को डिसएबल कर देगी| इस फीचर का एक डिफ़ॉल्ट टाइम है जो के 10 pm से 8 am तक का है जिसमे notification साउंड डिसएबल रहेगा पर अगर आप इसे चेंज करना चाहते है तो कर सकते है| इसके साथ ही हमारे पास यह notification को sheduled में डाइजेस्ट करने का एक अल्टरनेटिव आप्शन है|
यह सेटिंग डेली पुश notification को एक सिंगल notification में combine करता है जो के एक दिन में सिर्फ एक बार भेजा जाता है|यह भी by डिफ़ॉल्ट ऑफ है और हम इसे सेटिंग में on कर सकते है|
youtube ‘Time watched profile’ लाने की तयारी में है जो की अकाउंट मेनू में दिखेगा और आपके डेली, पिछले दिन और pure weak का एवरेज youtube विडियो वाच टाइम दिखायेगा, और साथ में आपको वो टूल भी प्रोवाइड करेगा जिस से आप इस habbit को manage कर सकें|
youtube के ये सरे फीचर इंट्रेस्टिंग है जो के यूजर को अपने हैबिट्स को उनके एडिक्टिव habbits को manage करने में हेल्प करेगा| और ये एक सिंगल फीचर नहीं है जो google ने डिजिटल वेल बीइंग के लिए introduce किया है इसके अलावा बहुत से ऐसे सीरीज ऑफ़ फीचर के बारे में कंपनी ने announce किया है जो लोगों को उनके phone और app को बेहतर तरिके से हैंडल करने में मदद करेगी जैसे की do not disturb सेटिंग|
Reminder फीचर को इनेबल करने के स्टेप्स
-
- youTube खोले
-
- टॉप राईट में profile आइकॉन पे क्लिक करे
-
- अकाउंट पेज पे सेटिंग में जाये
-
- Genral में सब से ऊपर जाये
-
- Remind me to take a break को सेलेक्ट करें
- टाइम के आप्शन को choose करें
YouTube का यह नया फीचर इन स्मार्ट phone पे करेगा काम
एंड्रॉइड पी’ का पब्लिक बीटा वर्जन गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज के अलावा सात स्मार्टफोन्स में अवेलेबल होगा। इन स्मार्टफोन्स में नोकिया 7 Plus, सोनी एक्सपीरिया XZ2, शाओमी मी Mix 2S, ओप्पो R15 Pro, वीवो X21, इसेंशियल PH‑1 और जल्द लॉन्च होने वाला वनप्लस 6 शामिल हैं।
Android P बीटा यूज़र इस तरह करें एक्सेस
YouTube का यह नया फीचर हर डिवाइस पे अभी अवेलेबल नहीं है| p बिता यूजर को इस फीचर को यूज़ करने के लिए एंड्राइड.com/Beta पर जा केर sign उप करने पे Android p बीटा को install किया जा सकता है| ये ध्यान रहे के आपको एंड्राइड p बीटा के लिए sign उप करना ही पड़ेगा चाहे आप एंड्राइड ‘o’ बीटा program का हिस्सा क्यों न हो| मतलब एंड्राइड ‘ओ’ बीटा पे sign उप करने वाले यूजर्स को भी ‘एंड्रॉइड पी’ वैसे ही साइन अप करना होगा।
यूजर को उसी गूगल अकाउंट से साइन-अप करना होगा जिससे उन्होंने अपने स्मार्टफोन पर साइन-अप कियाहोगा। एक बार एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम का ‘टर्म्स ऑफ सर्विस’ एक्सेप्ट करने पर आप ‘एंड्रॉइड पी’ को लेकर अपना फीडबैक कंपनी के साथ शेयर कर सकते हैं।