जैसा के हम जानते है के Google Chrome दुनिया का सब से लोकप्रिय ब्राउज़र है| PC हो या लैपटॉप हो या फिर मोबाइल क्रोम ब्राउज़र सभी में आसानी से रन कर जाता है| गूगल क्रोम में कई ऐसे फायदे है जो यूजर्स को काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। और क्रोम अपने स्लिम इंटरफ़ेस ,विशाल एक्सटेंशन लाइब्रेरी और स्नैपी इंजन की वजह से देखने में काफी आसान है| क्रोम इन्टरनेट को एक्स्प्लोर करने के मज़ेदार तरीको में से एक है| क्रोम देखने में आसान होने के साथ साथ बहुत से ऐसे features रखता है जो इसे हमारा लोकप्रिय बनाता है| गूगल क्रोम के इंट्रोडक्शन केबाद browser मार्किट एकदम से बदल गया है और आज ये कंडीशन है के क्रोम दुनया के 40% ब्राउज़र मार्किट को कवर करता है| इतने कम समय में ही क्रोम ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की है तो इसमें कुछ तो बहुत खास बात होगी जो दुसरे ब्राउज़र में नही है| तो अये जानते है गूगल क्रोम में और क्या है खास बात के Google Chrome कर सकता है ये 11 चीज़े जिन्हें जान कर आप हैरान रह जायेंगे|
ग़लती से बंद किये टैब फिर से खोले
कभी कभी हमारे साथ ऐसा भी होता है के हम ग़लती से अपने टैब को बंद कर देते है| पर अगर हम क्रोम यूज़ कर रहे है तो हमें बिलकुल भी टेंशन लेने की बात नहीं है क्यों की क्रोम हमें क्लोज्ड टैब को रिओपन करने का आप्शन देता है|क्लोज्ड टैब को फिर से खोलने के लिए हमें टैब बार पे राईट क्लिक कर के reopen क्लोज्ड टैब को सेलेक्ट करना होगा| इसके लिए शॉर्टकट Cntrl+Alt+T को प्रेस करना होगा|यदि आप जिस पेज को खोज रहे हैं वह कई बंद टैब में से एक था, तब आप तब तक टैब को reopen करेंगे जब तक कि आपको वह पृष्ठ न मिल जाए जो आप चाहते हैं|
आसान ब्राउज़िंग के लिए टैब को नई विंडो में लें जाये
कई टैब को एक नई विंडो में ले जाने के लिए, Shift दबाए रखें और उस समूह में अंतिम टैब का चयन करें जिसे आप मूव करना चाहते है| सभी टैब को हाइलाइट करते हुए, और फिर टैब बार से normally खींचें। इस तरह से आप
अपने टैब को कस्टमाइज कर सकते है| अगर आप अपने टैब को वापस लाना चाहते है तो इसे वापस रखने के लिए, नई विंडो को अपनी पुरानी टैब बार में खींचें इस तरह से वो वापस अपने पहले वाले इस्थिति में आ जायेगा|
एक शॉर्टकट के साथ अपना पूरा ब्राउज़िंग हिस्ट्री हटाएं
हम अपने कुछ ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सीक्रेट रखना चाहते है और चाहते है के वो हमारे फ़ोन में न रहा तो अगर आप भी ऐसा कुछ चाहते है तो क्रोम के इस शॉर्टकट का यूज़ कीजये जिस से एक ही क्लिक में आपकी सारी ब्राउज़िंग हिस्ट्री
डिलीट हो जाएगी| आप Ctrl+Shift+Delete को प्रेस कर के अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है|
सेव डाटा
डेटा सेवर एक ऐसा गूगल क्रोम फीचर है जिसकी मदद से हम कम डेटा यूज़ कर के फ़ास्ट इन्टरनेट सर्चिंग कर सकते है | डेटा सेवर वेब पृष्ठों को कॉम्प्रेस करता है ताकि वे तेज़ी से लोड हो जाएं और कम डेटा का उपयोग करें|
इस तरह, Google आपके और इंटरनेट के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है| डेटा सेवर बेहतर ब्राउज़िंग के लिए बनाया गया है ताकि स्लो कनेक्शन में भी हम आसानी से ब्राउज कर सके|
पिन टैब
पिन टैब एक ऐसा फीचर है, जो आपके फेवरेट टैब को सुरक्षित रखता है। जी हां इसके लिए आप टैब पर जाकर राइट क्लिक करेंगे, तो उसमें पिन टैब का ऑप्शन खुलकर आएगा। सके बाद जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे, वैसे ही वह टैब लेफ्ट साइट के कॉर्नर में जाकर स्टिक हो जाएगी। हालांकि यह तब काम आता है, जब कोई टैब आपके लिए बहुत
जरूरी है उसे क्लोज नहीं करना चाहते। तो उसे पिन टैब करके एक साइड रख सकते हैं।
जब भी आप क्रोम खोले तो आपके पसंदीदा वेब पेज खुले
यदि आप हर दिन एक ही वेब पेज पर जाते हैं, तो चाहते होंगे की क्यों न जब भी मैं क्रोम खोलू मुझे मेरा पसंददीदा पेज ही दिखे तो लीजये क्रोम आपके लिए ये फीचर भी लेकर आ गया है जिस से आप जब भी क्रोम खोलेंगे अपने पसंदीदा टैब को ही देखेंगे| ऐसा करने के लिए आप क्रोम को automatic रूप से खोलने के लिए सेट कर सकते हैं। बस सेटिंग मेनू पर जाएं, स्टार्ट-अप पर नीचे स्क्रॉल करें, और उन साइटों के लिए URL जोड़ें जिन्हें आप अक्सर उपयोग करते है
गूगल क्रोम और ओमनिबोक्स
यदि आपको गणित की समस्या का जल्दी में answer देने की आवश्यकता है, तो इसे URL बार में टाइप करें और उत्तर नीचे दिए गए सुझाव बॉक्स में देखे|यह आपके कैलकुलेटर को रिप्लेस करने या differential equations को हल करने वाला नहीं है, लेकिन एक तैयार गणनाकर्ता के रूप में यह एक आसान उपकरण है।
टास्क मेनेजर
गूगल क्रोम की सबसे बड़ी खासियत है कि, इसका प्रत्येक टैब अलग-अलग प्रोसेस करता है। इसका मतलब यदि किसी एक टैब में आपको कोई प्राब्लम आ रही है, तो इसे आप टॉस्क मैनेजर के जरिए क्लोज कर सकते हैं। कभी-कभी
देखने को मिलता है के किसी एक टैब में हैंग आदि की प्रॉब्लम आ जाती है। इसलिए आप Shift+Esc बटन प्रेस करके टॉस्क मैनेजर खोल सकते हैं। और जो टैब दिक्कत करे, उसे तुरंत बंद कर सकते हैं।
अधिक प्राइवेसी के लिए एक अलग यूजर अकाउंट बनाएँ
क्रोम में आप क्रोम मेनू में people पे जा कर सेपरेट अकाउंट बना कर अलग-अलग ब्राउज़िंग खाते सेटअप कर सकते हैं| यह आपके परिवार के लिए अलग-अलग प्रोफ़ाइल बनाने के लिए उपयोगी है, साथ ही साथ अन्य जो आपके डिवाइस का कभी-कभी उपयोग कर सकते हैं| गेस्ट अकाउंट बना कर आप अपने सेटिंग और ब्राउज़िंग डेटा को सेफ रख सकते है इसके लिए आपको सेटिंग में manage other people में जा कर browse as guest पे क्लिक करना होगा| फिर आप अपने लैपटॉप को किसी को भी दे सकते है आपका डेटा सेव रहेगा |
क्रोम गेम
जब आप का इन्टरनेट कनेक्शन लॉस्ट हो जाये ऐसे कंडीशन में भी क्रोम आपको एक फीचर प्रोवाइड करता है जिसका नाम है running dinosaur ये गूगल क्रोम का गेम है जिससे आप इन्टरनेट नही होने पे खेल सकते है
और बिना इन्टरनेट के भी क्रोम की सर्विस एन्जॉय कर सकते है|