Fingerprint Scanner
Headphone Jack
हेडफोन जैक का यह फीचर पहले ही कई स्मार्टफोन्स से नदारद हो चुका है और अब टॉप स्मार्टफोन्स भी इस फीचर को बाय-बाय कहने वाले हैं। आने वाले OnePlus 6T से भी हेडफोन जैक का यह फीचर गायब होगा।
Sim Card Slot
MicroSD Card Slots
एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड्स स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस को Affect करते हैं। इस लिए अब स्मार्टफोन ब्रांड्स 512 GB तक का इंटरनल स्टोरेज फोन्स में दे रहे हैं, तो इस लिए इसका बहुत ज़्यादा चांस हैं कि फ्यूचर में माइक्रोएसडी कार्ड का फीचर पूरी तरह से खत्म हो
Traditional mobile charger
ऐसे वक्त में जब वायरलैस चार्जिंग का फीचर तेज़ी से पॉप्युलर हो रहा है, तो हो सकता है कि जल्द ही चार्जिंग केबल और एडाप्टर चार्ज करने के लिए पूरी तरह से भुला दिया जाए आने वाले वक़्त में लोगों को अपने साथ मोबाइल चार्जर कैरी ही न करना पड़े और पब्लिक वायरलैस पैड्स के ज़रिए ही उनका काम बन जाए।
अलग मनाही होगा Speaker
Physical Volume Buttons
स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने फोन्स में जल्द ही power/wake बटन इंट्रोड्यूस कर सकते हैं, जिसकी वजह से अब तक स्मार्टफोन्स में आने वाला फिजिकल वॉल्यूम बटन का फीचर खत्म हो जायेगा।
Foldable Smartphone
Earpiece Feature
स्मार्टफोन्स में आने वाले इन-डिस्प्ले फीचर के बाद इस बात की संभावना है कि अब आपको आने वाले दिनों में फोन पर बात करते वक्त कानों में ईयरपीस लगाकर फोन को हाथ में पकड़े रहना ज़रूरी नहीं होगा। ब्रांड्स इयरपीस के बिना और इन-डिस्प्ले स्पीकर के बिना स्मार्टफोन लॉन्च करनेका सोच रहे हैं, आप कॉल रिसीव करने और उसे सुनने के लिए डिस्प्ले के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Single-Lens Rear Camera
आजकल लॉन्च होने वाले लगभग हर स्मार्टफोन में मल्टीपल लेंस का सिस्टम आ रहा है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले टाइम में स्मार्टफोन्स से सिंगल लेंस रियर कैमरा सेटअप का फीचर खत्म हो जाएगा। हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपना पहला ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है।