दोस्तों अभी के ज़माने में WhatsApp कौन यूज़ नहीं करता है, अगर ऐसा कहे के WhatsApp हमारे ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है तो ये बात ग़लत नहीं होगी। WhatsApp ने दुनिया भर के लोगों को एक साथ इस प्लेटफार्म पर एक जगह कर दिया है। बहुत कम वक़्त में WhatsApp ने इतनी पॉपुलैरिटी Gain कर ली है के अब इसे कोई भी हरा नहीं सकता है। हम सभी WhatsApp को लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहे है लेकिन इसके कुछ फैक्ट्स है जिनके बारे में हम नहीं जानते है। तो इसलिए आज हम आपको WhatsApp के बारे में कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे है।
- WhatsApp के Co-Founder Brian Acton और Jan Koum ने 2007 में Yahoo में काम करना छोर कर Facebook और TWiter में जॉब के लिए Apply किया था लेकिन दोनों को Facebook और Tweeter के द्वारा Reject कर दिया गया।
- Yahoo में काम करने से पहले Jan Koum 16 साल की उम्र में अपनी माँ को सपोर्ट करने के लिए Floor साफ़ किया करते थे।
- 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने दुनिया के सामने एक नया मेसजिंग प्लेटफार्म रखा जिसे WhatsApp के नाम से जाना जाता है। और फिर ये दुनिया का सबसे बरा Messaging प्लेटफार्म बन गया।
- 2014 में Facebook ने WhatsApp को $19 बिलियन में खरीद लिया।
- April 2014 में WhatsApp ने अपने एक Tweet में बताया के उस ने मेसेज ट्रांसफर में एक नया रिकॉर्ड क़ायम किया है। और बताया के 24 घंटे के अन्दर में इस एप्लीकेशन को यूज़ करने वाले लोगों ने 20 बिलियन मेसेज भेजे है और 44 बिलियन रिसीव किए है।
- WhatsApp के डेली बेसिस पे1.5 Billion एक्टिव यूजर है और इसके WhatsApp स्टेटस फीचर को यूज़ करने वाले 450 मिलियन यूजर है। तो ज़रा सोचेए के WhatsApp कितने बारे लेवल पे यूज़ किया जा रहा है।
- WhatsApp आपके फ़ोन को सर्वर की तरह यूज़ करता है। मतलब के वो आपके Messages को अपने सर्वर पे स्टोर नहीं करता आपके फ़ोन पे ही स्टोर करता है इस लिए आप जब कभी भी फ़ोन बदलते है तो आपको अपने Messages का Backup ले लेना चाहए। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके लिए अपने पुराने मेसेज को एक्सेस कर पाना नामुमकिन हो जायेगा।
- जब भी WhatsApp पे हम मेसेज भेजते है तो वो Queue में स्टोर हो जाता है और जैसे ही रिसीवर मेसेज को पढ़ता है वैसे ही ये Queue खली ज जाते है। और ये WhatsApp के फ़ास्ट होने की एक रीज़न भी हो सकता है।
- जब एंड्राइड पे WhatsApp के एक बिलियन Downloads पूरे हुए थे तो उनकी 4 लोगों की एक टीम थी।
- Virul होने तक WhatsApp ने अपने Advertisement पे एक पैसा भी नहीं लगाया था।
- व्हाट्सएप के फाउंडर ने माउंटेन व्यू में अपने कार्यालय के बाहर कोई भी साइनबोर्ड डालने से इंकार कर दिया। और इसका कारन ये थे के जो 55 लोग यहाँ पे काम करते है वो उस जगह को जानते थे।
- अब आपको यह जानकर Surprise होंगे कि व्हाट्सएप में केवल 55 एम्प्लोयी है जिनमे से 50 इंजीनियर हैं जो अरबों यूजर पर काम कर रहे हैं।
- अबतक WhatsApp पे कोई भी Add नहीं आया करते थे पर अब स्टेटस फीचर के अन्दर WhatsApp Add को ला रहा है।
- अबतक WhatsApp बिलकुल फ्री था पर अब WhatsApp Business Purpose के लिए पेड होने वाला है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।