दोस्तों आज हम आपको सॉफ्टवेर के Giant माइक्रोसॉफ्ट के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे है। Microsoft को इंडस्ट्री में आए हुए 43 साल हो चुके है इतने लम्बे Presence के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बारे में ऐसे बहुत सी बातें है जो आज हम आपको बताएंगे। तो आईए जानते है माइक्रोसॉफ्ट के कुछ फैक्ट्स :-
- दोस्तों ये बात तो आपको पता ही होगी के माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर Bill Gates है, लेकिन क्या आपको यह पता है के Paul Allen, जो के Bill Gates के स्कूल के दोस्त और माइक्रोसॉफ्ट के Co-Founder थे उन्होंने ने Bill Gates को Harvard University को ड्राप कर के दुनिया की सबसे बरी सॉफ्टवेर कंपनी बनाने के लिए राज़ी किया था।
- क्या आपको पता है के शुरुआत में Microsoft का एक अलग नाम था, उस वक़्त Micro और Soft के बीच में एक Hyphen था (Microsoft-Soft) और ये वर्ड Micro-Soft Microcomputer और Software का कॉम्बिनेशन था।
- Microsoft की पहली ऑपरेटिंग सिस्टम XENIX थी MS-Dos नहीं। XENIX UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम का Version था जिसे अलग नाम दिया गया था।
- Microsoft को अपना पहला बारा सक्सेस 1981में Ms-Dos के रिलीज़ होने पे मिला।
- Bill Gates कई सालों तक आमिर इन्सान रहे है लेकिन उनके पहले साल का Revenue सिर्फ $16000 था।
- क्या आपको पता है के अगर आप ने 13 मार्च 1986 IPO में अगर $21 में माइक्रोसॉफ्ट स्टॉक का एक शेयर ख़रीदा होता तो आज वो $14990 का होता।
- 1987 में 31 साल की उम्र में Bill Gates उस समय के सब से कम उम्र के Billionaire बन गए, और 1995 में बिल $12.9 बिलियन का Net-Worth रखने वाले दुनिया के सब से अमीर आदमी बन गए।
- Analyst का मनना है के Microsoft ने सिर्फ Bill-Gates को ही Billionaire नहीं बनाया बल्कि उनके साथ साथ और भी कई लोगों को Billionaire बनाया जिनमे से एक फॉर्मर CEO Steve Ballmer है। जिन्होंने 2014 में $2 Billion में LA Clippers जो के अमेरिका की Professional Basket Ball टीम है उसे ख़रीदा था। इसके अलावा Microsoft ने 12000 लोगों को Millionaire बनाया है।
- क्या आपको पता है के फेमस म्यूजिशियन और प्रोडूसर Brian Eno ने Windows के स्टार्ट उप साउंड को Create किया था जो Windows 95 में शुरू हुआ।
- कंपनी बड़ी हो या छोटी सब की कुछ न कुछ अपनी परम्पराए होती है, माइक्रोसॉफ्ट की भी एक ट्रेडिशन है के इसके Employees अपने Hiring डेट पे M&Ms कैंडी का एक पौंड ले कर अपनी Employment Anniversary सेलिब्रेट करते है।
- क्या आपको पता है के माइक्रोसॉफ्ट अपने Interview में कैंडिडेट के क्रिएटिविटी को जानने के लिए अजीब से सवाल पूछे जाते है जिनमे से एक कॉमन सवाल ये है के Why a Manhole Cover is round?
- क्या आपलोगों को पता है के माइक्रोसॉफ्ट हर साल 3000 Patent फाइल करती है जिसमे से ज़्यादातर सॉफ्टवेर से रिलेटेड होता है। और आज के डेट में माइक्रोसॉफ्ट के पास 48000 से भी ज़्यादा पेटेंट है।
- क्या आपको पता है के 1986 में पब्लिक होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्टॉक को 9 बार Split किया है और आपको बता दें के कोई भी कंपनी अपने स्टॉक को तब Split करती है जब उसके Stock की क़ीमत बहुत बढ़ जाती है।
- Microsoft में काम करने वाले Engineers को “Softies” कहा जाता है। और माइक्रोसॉफ्ट में Currently 131,300 Employees है।
- Microsoft और Apple ने पहले Macintosh के सॉफ्टवेर के लिए सालों तक साथ में काम किया था। फिर जब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Windows का Announcement किया तो Gates और Steve के बिच विरोध ने जन्म ले लिया जोके सालों तक चली।
- 1997 में Apple को माइक्रोसॉफ्ट ने डूबने से बचाया था और इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने Apple में $150 मिलियन इन्वेस्ट किए थे। जिसे बाद में Apple ने Return कर दिया था।
- क्या आपको पता है WinVer 1.4 Microsoft के लिए Program लिया गया पहला वायरस था जिसे 1992 में रिलीज़ किया गया था।
- क्या आपको पता है के Microsoft ऑफिस में Favorite Food Pizza है। Pizza के साथ साथ Employees को फ्री कैंडीज भी Provide करायी जाती है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के Employee 23 million फ्री Beverages Consume करते है जो उन्हें Microsoft के Cafeteria से Provide किया जाता है।
- Windows में आप “CON” नाम का फोल्डर क्रिएट नहीं कर सकते है। आप चाहे तो तरी र कर के देख लें ।