कंप्यूटर, डेस्कटॉप, लैपटॉप, या मोबाइल कुछ भी हो कुछ ऐसे साइट्स होते है जिसे हमें अपने डिवाइस में ब्लॉक कर देना ज़रूरी होता है। कुछ साइट्स को वायरस की वजह से तो कुछ को एडल्ट कंटेंट की वजह से block करना ज़रूरी हो जाता है। इसके साथ ही कुछ वेबसाइट ऐसे होते है के जो आपका डेटा भी चुरा लेते है ऐसे उन वेबसाइट को Block करना एक बेहतरीन Precaution है। तो आईए जानते है के कैसे हम अपने डिवाइस पे कुछ साइट्स को ब्लॉक करें।
किसी भी साईट को ब्लॉक करने के कई तरीक़े है आप उस साईट को अपने अपने नेटवर्क पे block कर सकते है या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम पे या ब्राउज़र पे। ब्राउज़र से किसी भी साईट को अनब्लॉक करना बहुत आसान है इसे कोई भी आसानी के साथ अनब्लॉक कर सकता है। इस आप किसी भी साईट को या तो नेटवर्क पे या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम पे ब्लॉक करें। तो आईए जानते है के ऑपरेटिंग सिस्टम पे आप किसी भी डिवाइस को कैसे block करें:-
Windows पे किसी भी साईट को कैसे ब्लॉक करें
- सब से पहले आपको इस काम के लिए आपको एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस मिलना चाहए।
- अपने कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट से साइन इन करें फिर रन आप्शन पे जा कर C:WindowsSystem32driversetc टाइप करें और इंटर दबाएँ।
- इसके अलावा आप होस्ट फाइल को My Computer में जा कर C फोल्डर में जा कर WindowsSystem32driversetc में जा कर इसे ओपन कर सकते है।
- अब “hosts” नाम के फाइल पर दो बार क्लिक करें, फिर फाइल को ओपन करने के लिए पोग्राम्स की लिस्ट से नोटपैड चुनें। फिर OK पर क्लिक करें।
- अब नोटपैड पर आखिरी दो लाइन में आपको …”# 127.0.0.1 localhost” और “# ::1 localhost” ये दिखेगा।
- इस फाइल के एंड में ही आपको उस फाइल का नाम ऐड करना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए आप वेबसाइट के नाम से पहले 127.0.0.1 लिखें, इसके बाद उस वेबसाइट का नाम जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं। ऐसा करने से साइट का नाम आपके कंप्यूटर पर रिडायरेक्ट हो जाएगा।
- उदाहरण के लिए जैसे अगर मै किस साईट को block करना चाहता हूँ तो 127.0.0.1www.example.com.
- साईट का URL ऐड करने के बाद सेव कर लें।
- इसके बाद अपने कंप्यूटर को Reboot करें। ऐसा करने के बाद आपके चाहत के सारे वेबसाइट ब्लॉक हो गए हैं।
वेबसाइट को MAC पे कैसे ब्लॉक करें
- इसके लिए सबसे पहले आपके पास Mac का एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस होना चाहए। अब Terminal को ओपन करें। इसके लिए आप यहाँ पे जाएँ – /Applications/Utilities/Terminal।
- sudo nano /etc/hosts टाइप करें, फिर एंटर दबाएं।
- अब File /etc/hosts को टेक्स्ट एडिटर में ओपन होगा। नए लाइन में वेबसाइट का नाम टाइप करें, उसका फॉर्मेट “127.0.0.1 www.example.com” होगा। आप जितनी भी वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं, कर सकते है। नाम लिख लेने के बाद पहले ctrl+x फिर Y दबाएं, ताकि फाइल सेव हो जाए।
- इसके बाद कमांड, sudo dscacheutil -flushcache दे और इसके बाद एंटर दबाकर या मशीन को रीस्टार्ट करें।
वेबसाइट को iPhone पे कैसे ब्लॉक करें
Apple में कुछ पैरेंटल कंट्रोल टूल्स हैं, जो आपको वेबसाइट ब्लॉक करने की फैसिलिटी देते हैं।
- Settings > General > Restrictions में जाएं।
- एनेबल रिस्ट्रिक्शन पर टैप करें। अब रिस्ट्रिक्शन्स के लिए पासकोर्ड सेट करें। बेहतर होगा कि आप स्ट्रोंग पासवर्ड सेलेक्ट करें।
- पासकोड सेट कर लेने के बाद निचे स्क्रोल करें और वेबसाइट्स पर टैप करें।
- यहां पर एडल्ट कंटेंट पर प्रब्लॉक कर सकते है या फिर कुछ सिलेक्टेड वेबसाइट को ही एक्सेस की इजाजत दे सकते हैं।
- आप वेबसाइट के नाम और बढ़ा सकते हैं, बस आपको Add a Website पर टैप करके वेबसाइट का नाम डालना है।
- अगर आप Limit adult content पर टैप करते हैं तो Apple उन वेबसाइट्स को ब्लॉक कर देता है जिन्हें आपत्तिजनक माना जाता है, लेकिन आप किसी भी वेबसाइट का एक्सेस पा सकते हैं, बस आपको Always Allow के अंदर Add a Website पर टैप करना होगा। और Never Allow के अंदर टैप करके इसे ब्लैकलिस्ट कर सकते हैं।
- अगर कोई किसी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करने की कोशिश करता हैं तो आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि यह ब्लॉक है। Allow Website पर टैप करें, फिर रिस्ट्रिक्शन पासकोड डालकर इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
वेबसाइट को Android पे कैसे ब्लॉक करें
Android डिवाइस पर आपको Hosts फाइल को एडिट करना होगा, ताकि डिवाइस आपके द्वारा ब्लॉक किए गए वेबसाइट को रीडायरेक्ट कर सके। आपको एक फाइल मैनेजर और टेक्स्ट एडिटर की जरूरत पड़ेगी। ES File Explorer ऐप का इस्तेमाल करना बेहतर होगा, जो आपको दोनों काम करने की सुविधा देता है।
- सब से पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में S File Explorer इंस्टॉल करें, फिर उसे खोलें। टॉप में बने “/” बटन पर टैप करें। फिर system > etc पर टैप करें।
- यहाँ पे आपको Host फाइल दिखाई देगी। उस पर टैप करें और उसके बाद पॉप-अप मेन्यू में टेक्स्ट पर टैप करें। अगले पॉप-अप में ES Note Editor पर टैप करें।
- अब राईट साइड में तीन डॉट पे क्लिक करें और एडिट सेलेक्ट करें।
- वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए आप उसके DNS को रीडायरेक्ट करना होगा। यह करने के लिए आप फाइल के अंत में नई लाइन की शुरुआत करें। यहां पर “127.0.0.1 www.examplewebsite.com” टाइप करें (quotes का इस्तेमाल नहीं करें, blocked website की जगह उस साइट का नाम है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं)। हर वेबसाइट के नाम के लिए एक नई लाइन टाइप करें। उदाहरण के तौर पर Google को ब्लॉक करने के लिए 127.0.0.1 www.examplewebsite.com टाइप करें।
- अपने डिवाइस को रिबूट करें।
वेबसाइट को Windows Phone पे कैसे ब्लॉक करें
AVG Family Safety browser कि मदद से विंडोज फ़ोन में आप साइट्स को ब्लॉक कर सकते है। ये आप ब्राउज़र insecure वेबसाइट को block कर देगा।
- सब से पहले आप किसी भी ब्राउजर को खोलें और फिर एड्रेस बार में 192.168.1.1 टाइप करें। फिर एंटर प्रेस करें। कुछ राउटर्स में यह एड्रेस अलग होता है, इसलिए अगर यह काम नहीं करता तो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट में जाचें या उस से बात करें।
- अब आपको यहाँ पे यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत होगी। यह आपने कनेक्शन इंस्टॉलेशन के वक्त सेट अप किया गया होगा। डिफॉल्ट के तौर पर यूजरनेम: Admin और पासवर्ड: Password होता है। अगर यह नहीं है, तो अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें और सही यूजरनेम व पासवर्ड जान लें।
- अब URL फ़िल्टर सेलेस्ट कर के वेबसाइट का लिंक ऐड कर सेटिंग सेव करें। आप यहाँ पे 200 से ज़्यादा वेबसाइट Block कर सकते है।