Truecaller को दुनियाभर के लोग इस्तेमाल करते हैं। Truecaller App हमें अनजान नंबर से आने वाले फोन का पहचान बता देता है। Truecaller सभी यूज़र के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कॉन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है। हो सकता है कि आपने इस ऐप को कभी इस्तेमाल ना किया हो लेकिन फिर भी आपका नंबर व नाम Truecaller के डेटाबेस में मौज़ूद हो। क्योंकि हो सकता है इससे पहले आपका नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो और उसने Truecaller पर अपना डेटाबेस स्टोर किया हो।
ऐसे में अगर आप चाहेंगे कि आपके नंबर का Truecaller के डेटाबेस में जो ग़लत इनफार्मेशन है वो हट जाए तो आपको अपने अकाउंट को बंद करना पडे़गा।
Android
- ऐप खोलें
- बाई किनारे पे पीपुल आइकन पर टैप करें
- सेटिंग्स में About में जाएँ
- डीएक्टिवेट अकाउंट पे क्लिक करें।
iPhone
- ऐप खोलें
- टॉप में दायीं तरफ गियर आइकन पर टैप करें
- About Truecaller में जाएँ
- Go Down में जा कर Truecaller को डीएक्टिवेट करें।
Windows Mobile
- ऐप खोलें,
- निचे दायें किनारे पर दिख रहे तीन डॉट वाले आइकन को टैप करें
- उसके बाद सेटिंग्स में हेल्प में जाएँ
- अकाउंट डीएक्टिवेट करें पे क्लिक करें।
Truecaller अकाउंट को बंद करने के बाद आप इस सर्विस से अपने नंबर को हटा सकते हैं।
Truecaller से नंबर हटाने का तरीका
1. Truecaller के अनलिस्ट पेज पर जाएं।
2.Country कोड के साथ अपना नंबर डालें।
3. अनलिस्ट करने के लिए आप्शन चुनकर वजह बताएं। अगर आप चाहते हैं तो दुसरे और वजह भी बता सकते हैं।
4. वेरफिकेशन कैप्चा को डालें।
5. अनलिस्ट पर क्लिक करें।
Truecaller का कहना है कि वह अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर इन नंबर को हटा देता है। लेकिन कभी कभी ये काम सही से नहीं हो पता है इस लिए आपको चाहए के आप लागातार अपने किसी Truecaller यूज़ करने वाले दोस्त के अकाउंट से इसे चेक करते रहे। और नहीं हटने की सूरत में दोबारा इसी प्रोसेस को रिपीट करें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।