OEM और Retail: जब कभी Windows के लिए license खरीदने की बात आती है तो कई अलग अलग चैनल है जिससे आप खरीद सकते है| जितने भी license मार्किट में available है उनमे से सबसे आम लाइसेंस का टाइप है OEM और Retail. Retail (FPP (Full Packaged Product)) है और OEM (Original Equipment Manufacturer) है| हर एक windows का अपना license अग्रीमेंट होता है जो उसे एक खास राईट प्रोवाइड करता है और माइक्रोसॉफ्ट license अग्रीमेंट के आधार पे restrictions लगाता है|
आप ने जब भी operating system की ऑनलाइन शोपिंग की होगी तो ज़रूर ये टर्म्स आपके सामने आया होगा और आपने ये पाया होगा के कुछ चीप प्राइस पे windows version सेल में अवेलेबल है | इस बात में कोई शक नहीं है के इनमे से कुछ suspicious हो और बाक़ी के कुछ legitimate हो| तो आएये जानते है के ये OEM, Retail जैसे versions आखिर है क्या और क्या हमें ये purchase करना चाहिए|
OEM और Retail के डिफरेंस
OEM एक्चुअली किसी भी windows का original version होता है और ये एक स्पेसिफिक PC के लिए ही मैन्युफैक्चरर द्वारा प्रोवाइड किया जाता है| इस version को हम उस स्पेसिफिक PC के अलावा दुसरे PC में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है और न ही resell कर सकते है| OEM version जिस सिस्टम पे यूज़ होता है उसके सिस्टम के हार्डवेयर में लॉक हो जाता है जिसकी वजह से हम यूज़ किसी दुसरे सिस्टम पे यूज़ नहीं कर सकते है|जबके retail की को हम multiple computer पे ट्रान्सफर कर सकते है|ये मैन्युफैक्चरर द्वारा प्रोवाइड नहीं किया जाता है इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा फुल सपोर्ट प्रोवाइड किया जाता है|
OEM का फुल फॉर्म है original Equipment Manufacturer और ये ऐसा टर्म है जो PC बनाने वाली कंपनियों को लागू होती है। ये उस चीज़ पे कमेंट नहीं करता है के प्रोडक्ट कौन बना रहा है बलके ये बताता है के प्रोडक्ट किसको बेचा जाना है| OEM हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर को सिस्टम बनाने वाले कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पैक किया जाता है। ये कम्पनी original equipment manufacturers है| यही कारण है कि OEM प्रोडक्ट्स को आमतौर पर खुदरा पैकेजिंग के बजाय जेनेरिक बॉक्स या रैपर में बेचा जाता है
आप यहाँ से OEM Key खरीद सकते हैं