WhatsApp Group Calls:- WhatsApp का Group कालिंग फीचर Video, Voice Calling के साथ Finally Live हो चूका है। WhatsApp का नया Feature दुनियाभर के iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है। डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कंपनी ने इसका ऐलान किया था। इस फीचर से चार यूजर्स एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये वीडियो कॉल मैसेज की ही तरह एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होगा।
WhatsApp के इस Group Calling फीचर से एक बार में एक साथ चार लोगों को कनेक्ट किया जा सकता है। WhatsApp पर विडियो कॉलिंग की सुविधा 2016 से है, लेकिन अभी तक एक साथ सिर्फ दो लोग ही कनेक्ट हो पाते थे। इस नए फीचर से अब एक साथ चार लोग ग्रुप विडियो कॉल कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें WhatsApp Group Calls
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल ‘WhatsApp Group Calls फीचर’ आपको पसंद आया होगा। आप हमारे Article How to Create Apple ID को भी पढ़ सकते है।