ऑटोरेस्पोन्डर क्या है? ऑटोरेस्पोन्डर (Autoresponder) एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो की इसे भेजे गये मेसेज का automatically जवाब देता है| जो की बहुत आसान या फिर काफी मुश्किल हो सकता है| ये सॉफ्टवेयर ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाले बहुत से लोगो के कीमती समय को बचाता है |ऑटोरेस्पोन्डर हमारे लिस्ट में ज्वाइन हुए लोगो को आटोमेटिक मेसेज भेजता है| इसे हम एक खास टाइम में किसी को भेज सकते है |
इसे हम ईमेल कन्फर्मेशन, अवे messages और बहुत सारे दुसरे उदेश के लिए इस्तेमाल कर सकते है| Autoresponder को हम ईमेल सर्वर या ईमेल क्लाइंट के ज़र्ये configured कर सकते है | जब हम इसे मेल server पे configured करते है और ऑटोरेस्पोन्डर को एक्टिव रखते है तो server automatically ईमेल का जवाब दे देता है | ऑटोरस्पॉन्डर्स को अक्सर अपने संभावित ग्राहकों को जानकारी प्रदान करने के लिए ई-मेल मार्केटिंग टूल के रूप में उपयोग किया जाता है और फिर प्रीसेट टाइम duration पर उनके साथ फॉलो उप किया जाता है। और ऐसे फॉलो उप Autoresponder को हम दो केटेगरी में डिवाइड करते है |
Outsourced ASP मॉडल – ये Autoresponder प्रोवाइडर्स इंफ्रास्ट्रक्चर पे कम करता है | और आमतौर पे इसे वेब बेस्ड कंट्रोल पैनल के ज़र्ये कॉन्फ़िगर किया जाता है | Server-side- ये कस्टमर को अपने server पे Autoresponder इनस्टॉल करने में सक्षम बनाता है| इसके लिए टेक्निकल जानकारी की आवश्यकता है|
मेल क्लाइंट का उपयोग कर ऑटोरेस्पोन्डर कैसे सेट करे
मेल क्लाइंट का उपयोग कर Autoresponder सेट करने के लिए हमें कुछ रूल क्रिएट करने परेंगे जैसे की ,हम ऐसा रूल ऐड कर सकते है जो मेसेज को automatically
रीड कर के उसका रिप्लाई भेज दे | ऐसे रूल्स तब अच्छे से कम करते है जब ये configured हो | जब हम सर्वर पे ऑटो रिप्लाई सेट करते है तो आप एक डेट रेंज सेट कर सकते है की ये कब एक्टिव होगा | अगर ऑटोरेस्पोन्डर
खुद से बंद नही हो जाता है तो ये एक अच्छा आईडिया है के आप ऑटोरेस्पोन्डर को बंद करने का रिमाइंडर लगा ले |
यहा पे कुछ Autoresponder सॉफ्टवेर के लिस्ट है जिसे आप लिमिटेड टाइम के लिए बिलकुल फ्री में यूज़ कर सकते है|
www.sendfree.com
www.getresponse.com
www.freefollowup.com
www.aweber.com