हम सब जानते है के Social मीडिया कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है, आए दिन सोशल मीडिया को और बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर को लॉन्च किया जा रहा है, तो दोस्तों आज हम आपको सोशल मीडिया के बारे में कुछ अमेजिंग फैक्ट्स बताने जा रहे है। तो आईए जानते है उन फैक्ट्स को
- क्या आपको पता है के सोशल मीडिया ने 2018 में Porn साईट को नंबर 1 एक्टिविटी साईट के तौर पे पीछे छोर दिया है। पहले ऑनलाइन एक्टिविटी में पोर्न साईट पहली पोजीशन पे था पर अब सोशल मीडिया ने पहली पोजीशन हासिल कर ली है और पोर्न साईट को पीछे छोर दिया है।
- 2011 में UK में फाइल की गयी Divorce में 1/3 Divorce में फेसबुक वर्ड शामिल था।
- क्या आपको पता है के अगर कोई Facebook के सिस्टम को हैक कर लेता है तो Facebook उसे $500 देती है। तो फेसबुक को हैक करें और $500 का इनाम पायें।
- अगर जितने लोग ट्वीटर का यूज़ करते है उनकी एक कंट्री बनाई जाए तो ये ऐसी कंट्री बनेगी जो दुनिया की 4th लार्जेस्ट कंट्री होगी।
- क्या आपको पता है के Instagram पे 75 मिलियन से ज़्यादा Selfies है जिसमे से 450 Selfies Kylie Jenner की है जो एक सेलेब्रिटी है और इन्हें Selfie क्वीन कहा जाता है।
- Myspace एक सोशल नेटवर्किंग साईट है जो के 2005 से 2009 तक दुनिया का सबसे बरा सोशल नेटवर्किंग साईट रहा है जिस ने 2005 में फेसबुक को दो बार खरीदने से इनकार कर दिया था।
- 2014 में फेसबुक के एवरेज मंथली यूजर 1.25 बिलियन थे और Myspace के 36 मिलियन से भी कम।
- Snapchat अपने Mascot को “Ghostface Chillah” कहते है, जिसका नाम Hip Hop ग्रुप Wu-Tang सोसाइटी के Ghostface Killah के नाम पे रखा गया।
- Brac Obama की ‘Four more Years’ वाली Tweet 700k Retweet के साथ उस वक़्त की सबसे पॉपुलर Tweet थी
- इस रिकॉर्ड को Aleen की Tweet ने तोरा था जिसे आधे घंटे में 1.3 मिलियन ReTweets मिले थे।