Samsung Opera House में क्या होगा खास:
Samsung’s Opera House में लोग 4D Sway Chair या Whiplash Pulsar 4D chair के जरिए वर्चुअल रिएलिटी का आनंद उठा सकते हैं। 4D Sway Chair या Whiplash Pulsar 4D chair के जरिए लोग “360 degrees Three-Dimensional Movements, का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप एयरक्राफ्ट स्टंट करते हुए फाइटर पायलेट बन सकते हैं, या Space में War का या एक रोलर कोस्टंर राइड का अनुभव ले सकते हैं। वहीं, जो लोग Kayaking या Rowing में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए एक खास वीआर एक्सपीरियंस तैयार किया गया है। इसके साथ ही Customer सेंटर होम थिएटर जोन को मूवीज और शोज के लिए प्री-बुक भी कर सकते हैं।
Samsung Opera House को Innovation, Lifestyle, Entertainment और Culture Hub के तौर पर तैयार किया गया है। यहां Fitness, Photography, Gaming, Music, Movie, Food, Stand-Up-Comedy, Technic समेत कई Dusre Activities के लिए इवेंट्स भी Organize किए जाएंगे।
आपको बता दें कि एक्सपीरियंस सेंटर में सैमसंग अपने स्मार्टफोन और वियरेबल डिवाइस की पूरी रेंज Provide करेगा जिसमें फ्लैगशिप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स जैसे QLED TV, स्माेर्ट टीवी, द फ्रेम और फैमिली हब रेफ्रिजरेटरर्स शामिल होंगे। होम अप्लालइंसेस की बात करें तो यहां इसके लिए अलग सेटअपग होगा। यहां सैमसंग स्मासर्ट ओवन का उपयोग करते हुए लाइव कुकिंग डेमो भी दिखाया जायेगा। Samsung Opera House में 24 फुट की दीवार पर एक्सेसरीज का एक बड़ा डिस्प्ले लगा होगा जिसमें केस, कवर और पावर बैंक मौजूद होगा।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो ट्यूटोरियल्स के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।