Instagram First Photo
क्या आप जानते है के Instagram पे सब से पहली पिक्चर कौन सी अपलोड की गयी थी। ये जान कर आपको हैरानी होगी के Instagram पे सब से पहली पिक्चर एक Puppy की Upload की गयी थी, और इस फोटो को 80 Thousands से ज़्यादा Like भी मिले थें। लेकिन बाद में इस फोटो के Poster और Instagram के CEO और Co-Founder Kevin Systrom ने कहा के उन्हें पछतावा हो रहा है इस फोटो को अपने First फोटो के तौर पे पोस्ट कर के, ये Photo Taco Stand पे Maxico City में ली गयी थी इस पे जो फ़िल्टर यूज़ किया गया था वो आज भी Instagram पे मौजूद है।
Selfie
Selfie आज Instagram पे और Internet पे हमारे लाइफ का हिस्सा बन गया है। Selfie Surprisingly खुद में काफी पुराणी है और इसे सबसे पहले 2002 में एक Online Forum पे कहा गया था। Instagram Platform के Foundation के लगभग Half Year तक इस पे कोई भी Selfie Post नहीं की गयी थी। Instagram पे जो सबसे पहली Selfie Post की गयी थी वो January 2011 में San Francisco California की जिन्होंने Entire Platform पे फोटो को #Selfie के साथ पोस्ट करनी वाली पहली Person थी, भले ही फोटो को कुछ Thousand लाइक ही मिले थे।
Growth
क्या आप जानते है के कितने लोग हर दिन Instagram Use करते है, जब Facebook ने Instagram को 2012 में ख़रीदा था तो उस वक़्त 40 Million लोग Platform Use कर रहे थे और Company 1 Billion Dollars की थी, और आज कुछ 1 Billion लोग Instagram यूज़ कर रहे है और कंपनी आज 35 बिलियन डॉलर की है।
दुसरे पुराने Network के Comparison में जैसे Twitter, Facebook Instagram बहुत तेज़ी से Grow हो रहा है। Instagram के Owner Facebook की Growth Rate 1.9 percent है जब के Instagram की Growth Rate 17.7% है ।
Number
क्या आपको कभी ऐसा लगा है के आप Instagram पे बहुत ज़्यादा post करते है। अगर आपको ऐसा लगता है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्यों के आप अकेले नहीं है जिसे ये एडिक्शन है। लगभग 500 मिलियन लोग जो Instagram डेली यूज़ करते है वो 40 बिलियन फोटोज़ Platform पे पोस्ट करते है और ये नंबर लगातार बढ़ रहा है 2017 में ये नंबर 95 मिलियन हर दिन हो गया और ये लगातार बढ़ता ही जा रहा है जो इस बात को Clear करता है के सिर्फ आप इसके Addict नहीं है।
Use By Earning
एक Study में English Firm Statistics ने पाया के US में लगभग हर कोई Instagram Use कर रहा है। Study ने लोगों के Income के Group के Base पे लोगों के Percentage को ट्रैक किया जो Instagram Regularly यूज़ करते है, और पाया के ये नंबर Group में एक दुसरे के बहुत Close है। Minimum Wage Worker और Six Figure Wage Worker Instagram का यूज़ लगभग एक जैसे रेट से ही कर रहे है।
Employees
Instagram के Power और Money को देख कर आप ये ज़रूर सोच रहे होंगे के Instagram के Massive Platform को Properly वर्क करने के लिए Tons ऑफ़ Employees की ज़रूरत होगी पर क्या आपको पता है के Instagram के Foundation के टाइम इस्पे काम करने वाले सिर्फ दो लोग थे और वो इसके Co-Founder थे। कुछ सालों के बाद जब Facebook ने इसे 2012 की शुरुआत में खरीद लिया तो उस वक़्त कंपनी बिलियन से ज़्यादा क़ीमत की थी फिर भी सिर्फ 13 Employees उस कंपनी को रन कर रहे थे। और आज कंपनी के पास 500 Workers है जो ये बताते है के कंपनी कितनी आगे बढ़ गयी है।
Facebook आपके Stuff बेचता है
जब आप Instagram पे Sign Up करते है तो आप कुछ Set Of Conditions पे Agree होते है और इन सेट ऑफ़ अग्रीमेंट के बेस पे Instagram की पैरेंट कंपनी फेसबुक आपकी किसी भी चीज़ को किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी से बेच सकती है और इन सेट ऑफ़ अग्रीमेंट में फेसबुक आपसे ये भी परमिशन लेती है के वो आपके लोकेशन डेटा, Device Information, और Log File को किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी से बेच सकती है बिना आपको बताए हुए के उस ने ऐसा किया है।
Post करने के लिए बेस्ट Time
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है के जो पिक्चर आपके लिए बहुत अच्छी है पर जब आपने उसे Upload किया तो उसपे आपको ज़्यादा लाइक नहीं आए हो और ये आपको Disappoint कर देता है। तो आप अपने पोस्ट पे ज़्यादा लाइक कमेंट पाने के लिए बेस्ट टाइम का सिलेक्शन करें ताकि आपको ज़्यादा से ज़्यादा लाइक मिल सकेऔर ये टाइम वो हो सकता है जब ज़्यादा लोग Instagram यूज़ कर रहे हो। Instagram पे पोस्ट करने का बेस्ट टाइम Sunday और Wednesday को 5 pm है, Monday के लिए 700 p.m. और 10 p.m, Tuesday के लिए 3:00 a.m. और 10:00 p.m, Thursday के लिए 7:00 a.m.और 11:00 p.m, Friday के लिए 1:00 a.m. और 8:00 p.m, और Saturday के लिए 12:00 a.m. और 2:00 a.m है। ये पोस्ट के लिए बेस्ट टाइम है अगर आप इन टाइम में पोस्ट करते है तो आप के पोस्ट को लाइक मिलने के ज्यादा चांसेस है।
Engagement
Instagram पे पोस्ट की गयी फोटो के Engagement के चांसेस Facebook और Twitter से ज़्यादा है। Instagram पे 2 Percent लोगो की आपकी फोटो के साथ Engage होने के चांसेस होते है जोके Facebook और Twitter से बेहतर है जहाँ Facebook पे ०.5 परसेंट Engagement के चांसेस है और Twitter पे ०.15 जो Instagram की तुलना में बहुत कम है।
Geo Tagging: ये Instagram का ऐसा Feature है जो Post के साथ आपको ये बताने में मदद करता है के आप कहाँ है। जब भी आप Instagram पे Post करने के लिए Decide करते है तो ये Feature आपको उन सभी Places को Show करने का चांस देता है जहाँ आप अपने ट्रिप पे जाना चाहते है। Location के टर्म में New York City पूरी दुनया में Geo Tag का किंग है।
Phrosties
Phrosties Instagram पे Colorful Alcoholic Slushies Deliver करने वाली Company है जो सिर्फ Instagram Platform पे Exist करती है और इसका इसके अलावा कोई Real Existence नहीं है। यहाँ पे New York Area के लोग अपना Address टेक्स्ट करते है और उनके Age को Confirm कर के Company $10 में एक Bottle Deliver करती है। इसके कोई physical Existence नहीं होने की वजह से New York State Liquor Authority ने इसे बंद कर दिया।
Kendall Jenner
क्या आपको पता है Instagram के Queen के बारे में, अगर नहीं पता है तो जान लें के Kendall Jenner Instagram की Queen है जिनके 95 मिलियन Followers है। इनके हर Single Post 125000 से 30000 Dollars के होते है।