Mobile App Security (आपका मोबाइल ऐप्स कितना सुरक्षित है)
कितना सिक्योर है आपका Messaging App
Encryption
Open-source
हाल के वर्षो में ट्रांसपेरेंसी सेफ software development के लिए एक इम्पोर्टेन्ट एलिमेंट के रूप में सामने आया है| किसी एप्लीकेशन का ओपन सोर्स होना उस software developers को उस software के कोड को review करने, बग्स और backdoors को खोजने में मदद करता है| Telegram और Signal दो ओपन सोर्स messaging app है |
Message Deletion
अगर आपका Phone अनलॉक कंडीशन में किसी के हाथ में लग जाये या फिर आपका अकाउंट Compromise हो जाये तो आपके Confidential इनफार्मेशन को किसी भी तरह का कोई एन्क्रिप्शन सेफ नहीं रख सकता है|इसलिए मेसेज Deletion का आप्शन आपको एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी प्रोवाइड करता है|
ज़यादा तर App आपको अपने Messages को एक एक कर के या फिर पूरे चाट को डिलीट का आप्शन देते है|लेकिन सिक्योर Messaging App को उस कन्वर्सेशन में जितने भी लोग शामिल है उनके इनफार्मेशन को डिलीट करने के लिए कैपेबल होना चाहए|
Telegram, Signal और Wickr में सेल्फ डिस्ट्रक्टर फीचर है|अगर ये सेल्फ डिस्ट्रक्टर फीचर सेट है तो ये ऑटोमेटिकली हर डिवाइस से मेसेज को कुछ समय बाद डिलीट कर देगा|
Minimum metadata storage
आपके मेसेज के कंटेंट के अलावा हर messaging सर्विस आपके कुछ Information स्टोर करती है|जैसे के मेसेज भेजने का टाइम, मेसेज किसे भेजा गया इस तरह की इनफार्मेशन को Metadata कहते है|
मेटा डेट का इनफार्मेशन हमारे मेसेज के लिए उतना confidential नहीं है| मेटे डेटा को मेसेज के जितना एन्क्रिप्ट नहीं किया जाता क्योंकी दुसरी सेवाएँ इस पे डिपेंड करती है जैसे की आपका लोकेशन कांटेक्ट डिटेल वगैरह| आपको हमेशा अपने मेटा डेटा के पॉलिसीस को रिव्यु करना चाहए|
अब आप समझ गये होंगे के आपका Messaging App कितना Trustworthy है| इसका मतलब बिलकुल भी ये नहीं है के अगर कोई app इस क्राइटेरिया पे नहीं पूरा हो रहा है तो हम यूज़ न करें बल्की हमें अपने सिक्यूरिटी को मेन्टेन रखने के लिए हमें कितना इनफार्मेशन ऐसे app पे शेयर करना चाहए, ये ध्यान दे के कौन सा app हमारे इनफार्मेशन के लिए सूटेबल है जो हमारी सिक्यूरिटी को मेन्टेन रख सके|