क्या आप एक वर्डप्रेस ब्लॉग को सही तरीके से शुरू करना चाहते हैं? हम जानते हैं कि ब्लॉग शुरू करना विशेष रूप से एक भयानक विचार हो सकता है जब आप एक Geek नहीं हो। इस काम में आप अकेले नहीं हैं। इस आर्टिकल में हमने बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के वर्डप्रेस ब्लॉग को शुरू करने के तरीके पर सबसे Comprehensive गाइड बनाने का निर्णय लिया है।
WordPress Blog In Hindi
निचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करना आसान है चाहे आप किसी भी ऐज ग्रुप के लोग हों।
वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको क्या चाहिए?
वर्डप्रेस ब्लॉग को स्टार्ट करने के लिए आपको तीन चीजों की ज़रूरत हो सकती है:
- डोमेन नेम आईडिया ( यह आपके ब्लॉग का नाम हो सकता है जैसे की Billi4You.com)
- वेब होस्टिंग अकाउंट ( यह वो जगह है जहाँ पे आपका वेबसाइट इन्टरनेट पे रहता है)
- आपका बिना बटा हुआ 30 मिनट का Attension
हाँ, आप इसे पढ़ें। आप 30 मिनट से भी कम वक़्त में स्क्रैच से एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, और हम आपको पूरी प्रोसेस, में स्टेप बाई स्टेप गाइड करेंगे।
इस Tutorial में हम निचे दिए गये पॉइंट्स को कवर करेंगे।
- फ्री में डोमेन नेम कैसे रजिस्टर करें
- बेस्ट वेब होस्टिंग कैसे चुने
- वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करें
- अपने थीम को कैसे बदलें
- अपना फर्स्ट ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें
- प्लुगिंस की मदद से वर्डप्रेस को कैसे कस्टमाइज करें
- एक कांटेक्ट फॉर्म कैसे ऐड करें
- Google Analytics Tracking को कैसे सेटअप करें
- अपनी वेबसाइट को SEO के लिए कैसे ऑप्टिमाइज़ करें
- अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें
- वर्डप्रेस सोखने और उसमे मास्टर होने के रिसोर्स
क्या आप रेडी है? तो चलये स्टार्ट करें।
Step 1. Setup
सबसे बड़ा मिस्टेक जो बिगिनर्स ब्लॉग स्टार्ट करने टाइम करते है वो ग़लत ब्लोगिंग प्लेटफोर्म का चुनना है। शुकर है के आप यहाँ है इस लिए आप उस ग़लती को नहीं करेंगें।
95% यूजर के लिए ये ज्यादा सेंस करता है के वो WordPress.org का यूज़ करें जिसे सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए के इसका यूज़ फ्री है, आप प्लगइन यूज़ कर सकते है, अपने साईट के डिजाईन को कस्टमाइज कर सकते है, और सबसे इम्पोर्टेन्ट के आप अपने साईट से बिना किसी Restriction के पैसा कमा सकते है।
शायद आपने सुना होगा के वर्डप्रेस एक फ्री प्लेटफोर्म है।
आप शायद सोच रहे होंगे के वर्डप्रेस क्यों फ्री है? इसमें कोई धोका तो नहीं। आप वर्डप्रेस की पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल WordPress क्या है? हमें WordPress क्यों यूज़ करना चाहए को देख सकते है।
इसमें कोई धोका नहीं है ये फ्री इसलिए है क्यूंकि इसे आपको खुद से सेटअप और होस्ट करना है।
दुसरे शब्दों में आपको डोमेन नेम और वेब होस्टिंग की ज़रूरत है।
डोमेन नेम वो है जिसे लोग आपकी वेबसाइट पे आने के लिए टाइप करते है। ये इन्टरनेट पे आपके वेबसाइट का एड्रेस है, वैसे ही जैसे Google.com या फिर Billi4You.com
वेबहोस्टिंग वह है जहाँ आपका वेबसाइट रहता है। ये आपके वेबसाइट का इन्टरनेट पे घर है जहाँ वो रहता है। हर वेबसाइट को वेब होस्टिंग की ज़रूरत होती है।
एक डोमेन नेम का कास्ट Typically $14.99 प्रति साल है और वेबहोस्टिंग का $7.99 प्रति साल।
जो अभी शरू कर रहे है उनके इतना बहुत है।
Bluehost, एक ऑफिसियल वर्डप्रेस होस्टिंग प्रोवाइडर है, जिसकी मदद से आप वेब होस्टिंग परचेज़ कर सकते है। Bluehost सब से पुरानी कंपनियों में से एक है जो 1996 में शुरू हुई है। वर्डप्रेस होस्टिंग की बात आने पर ये सबसे बड़ा ब्रांड नेम भी हैं क्योंकि वे लाखों वेबसाइटों को होस्ट करते हैं जिनमे से एक हमारा भी है।
इन सब के टॉप पर जो बात है वो ये है के, Bluehost 2005 से वर्डप्रेस के साथ काम कर रहा है, और वे सर्विस देने के लिए एक दुसरे से कमिटेड हैं।
तो चलये आगे बढ़ते है और अपना domain+hosting खरीदते हैं।
Bluehost को नए window में खोले और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। पहली चीज़ जो आपको करने की ज़रूरत है वह यह है के शुरू करने के लिए हरे रंग के Start Now के बटन पर क्लिक करें।
दुसरे स्क्रीन पर उस प्लान को चुने जिसकी आपको ज़रूरत है। उसके बाद आपको अपने साईट का डोमेन नेम इंटर करने को कहा जायेगा।
लास्ट में आपको अपनी अकाउंट इनफार्मेशन देने और इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए पैकेज के इन्फो को फिनालाईज़ करना होगा हम 36 महीने के प्लान के साथ जाने की सलाह देते हैं क्योंकि यह सबसे बेस्ट वैल्यू है। इस स्क्रीन पर, आप ऑप्शनल एक्स्ट्रा देखेंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं। यह पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है कि आप इन्हें खरीदते हैं या नहीं, लेकिन हम आम तौर पर उन्हें तुरंत खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप तय करते हैं कि आपको उनकी ज़रूरत है तो आप उन्हें बाद में हमेशा ऐड कर सकते हैं।
एक बार पूरा होने के बाद, आपको अपने वेब होस्टिंग कंट्रोल पैनल (सीपीनल) में लॉगिन करने के तरीके की डिटेल के साथ एक ईमेल रिसीव होगा। यह वह जगह है जहां आप दूसरी चीजों के साथ, ईमेल से सबकुछ मैनेज करते हैं, लेकिन सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह है कि यह वो जगह है जहाँ पे आप वर्डप्रेस इंस्टॉल करते हैं।
Step 2. वर्डप्रेस इनस्टॉल करें
cPanel में आप दर्जनों छोटे छोटे आइकॉन जो के डिफरेंट फीचर और सर्विसेज के लिए है उसे देखेंगे। यह थोड़ा Overwhelming हो सकता है, इसलिए उनमें से 95% को अनदेखा करें क्योंकि आपको उन्हें कभी भी यूज़ करने की ज़रूरत नहीं होगी।
वेबसाइट सेक्शन पर नीचे स्क्रॉल करें और वर्डप्रेस आइकन पर क्लिक करें।
वर्डप्रेस के लिए आपको Bluehost Marketplace क्विक इंस्टॉल स्क्रीन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। गेट स्टार्टेड बटन पर क्लिक करें।
अगली स्क्रीन पर, आपको अपने डोमेन नेम का सिलेक्शन करने के लिए कहा जाएगा। ड्रॉपडाउन से डोमेन चुनें और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करें।
इसके बाद, आपको अपनी साइट के लिए साइट नेम, यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करना होगा। आपको सभी चेकबॉक्सों को भी चेक करना होगा और फिर इंस्टॉल के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
QuickInstall वर्डप्रेस इनस्टॉल करना शुरू कर देगा। मार्केटप्लेस वर्डप्रेस थीम ब्राउज़ करने के लिए आपको संकेत देगा, जब वर्डप्रेस इनस्टॉल किया जा रहा होगा।
अभी थीम की ज़रूरत नहीं है। हम आपको अगले स्टेप में मुफ्त वर्डप्रेस थीम कैसे इनस्टॉल करेंगे, दिखाएंगे। एक बार वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाने के बाद, आपको टॉप हेडर बार में सक्सेसफुल नोटिस दिखाई देगा।
इंस्टॉलेशन Completed लिंक पर क्लिक करें, और यह आपको अपने वर्डप्रेस लॉगिन यूआरएल और पासवर्ड के साथ स्क्रीन पर ले जाएगा।
बधाई हो, आपने अपनी वर्डप्रेस साइट बना ली है।जो बहुत बुरा नहीं है।
आपका वर्डप्रेस URL लिंक कुछ इस तरह दिखेगा
http://yoursite.com/wp-admin
वर्डप्रेस लॉग इन लिंक पे क्लिक करें ताकि आप अपने डैशबोर्ड में लॉग इन कर सकें।
अब हम आपकी साइट के अपीयरेंस को कस्टमाइज करने और ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।
Step 3. अपना वर्डप्रेस थीम सेलेक्ट करें
आपके वर्डप्रेस ब्लॉग की Visual प्रजेंस थीम के द्वारा कंट्रोल होती है। जब आप पहली बार अपने ब्लॉग पर जाते हैं, तो आपको ऐसा कुछ दिखाई देगा:
ये ज़्यादा तर लोगों के लिए बहुत अपीलिंग नहीं है।
अपने ब्लॉग के लुक और फील को कस्टमाइज करना आपकी वर्डप्रेस साइट बनाने की यात्रा में सबसे इंट्रेस्टिंग और रेवार्डिंग हिस्सा है।
हजारों प्रीमेड वर्डप्रेस थीम हैं जिन्हें आप अपनी साइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं। उनमें से कुछ फ्री हैं र कुछ पेड है। आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर और प्रजेंस »थीम्स पर क्लिक करके अपनी थीम बदल सकते हैं।
आगे बढ़े और ऐड new बटन पे क्लिक करें।
अगली स्क्रीन पर, आप 5600+ मुफ्त वर्डप्रेस थीम में से खोज सकते हैं जो की ऑफिसियल WordPress.org थीम डायरेक्टरी में उपलब्ध है। आप पॉपुलर, लेटेस्ट, फीचर्ड, साथ ही दुसरे फीचर फ़िल्टर (यानी इंडस्ट्री, लेआउट, आदि) द्वारा फ़िल्टर कर सकते हैं।
आप अपने माउस को थीम पे ले जा सकते है जहाँ पे आपको एक प्रीव्यू बटन दिखेगा। उसपे क्लिक करने से वो थीम को प्रीव्यू के लिए खोल देगा जहाँ पे आप देख सकते है के वो थीम आपके वेबसाईट पे कैसा दिखेगा।
आपकी थीम का प्रीव्यू स्क्रीनशॉट में बिल्कुल दिखाया नहीं जा सकता है, जो नार्मल है क्योंकि आप इसे कस्टमाइज और बाद में सेट अप करेंगे। आपको डिज़ाइन,कलर, टाइपोग्राफी और दुसरे एलिमेंट की तलाश करने की आवश्यकता है।
सही वर्डप्रेस थीम को सेलेक्ट करने के लिए सबसे अच्छी टिप डिजाइन में सादगी के लिए कोशिश करना है। यह आपके यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते वक़्त चीजों को साफ और क्लियर रखने में आपकी मदद करता है।
जब आपको कोई थीम मिलती है जिसे आप पसंद करते हैं, तो बस अपना माउस उस पर लाएं, और यह आपको इंस्टॉल बटन दिखाएगा। उस पर क्लिक करें और थीम को इनस्टॉल करने के लिए वेट करें। उसके बाद, इंस्टॉल बटन को एक्टिव बटन के साथ बदल दिया जाएगा। थीम को एक्टिव करने के लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा।
एक बार जब आप अपनी थीम इंस्टॉल कर लेंगे, तो आप प्रजेंस मेनू के नीचे कस्टमाइज़ लिंक पर क्लिक करके इसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
यदि आपको थीम चुनने में मदद की ज़रूरत है, तो कृपया एक आइडियल वर्डप्रेस थीम चुनते समय 9 चीजों पर हमारी गाइडलाइन देखें।
एक बार जब आप अपना वर्डप्रेस थीम चुन लेते हैं, तो अब आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट बनाने के लिए तैयार हैं।
Step 4. अपना फर्स्ट ब्लॉग क्रिएट करें
अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए, अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में पोस्ट »ऐड न्यू मेनू पर क्लिक करें।
आपको एक एडिटर एरिया दिखाई देगा जहां आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं।
एक बार लिखने के बाद, आगे बढ़ें और अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट को दुनिया में पब्लिश करने के लिए राईट साइड पब्लिश बटन पर क्लिक करें।
पोस्ट स्क्रीन पर, आप केटेगरी और टैग जैसे कई दुसरे Sections को देखेंगे। आप इन्हें अपने ब्लॉग पोस्ट को Organize करने के लिए भी यूज़ कर सकते हैं।
Step 5. Plugins और Customization
एक बार जब आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिख लेते हैं, तो Probably आप अपनी वेबसाइट पर दुसरे रिलेटेड एलिमेंट को जोड़ने के साथ शुरू करना चाहते हैं जैसे कांटेक्ट फॉर्म, गैलरी, स्लाइडर्स इत्यादि।
इन तमाम एडिशनल फीचर को ऐड करने के लिए आपको प्लगइन का यूज़ करना होगा।
वर्डप्रेस प्लुगिंस एक ऐप है जो आपको अपने वर्डप्रेस में नए फीचर को अपने वेबसाइट पर ऐड करने में आपकी मदद करेगा।
अकेले मुफ्त वर्डप्रेस प्लगइन डायरेक्टरी में 55,000 से ज्यादा वर्डप्रेस प्लगइन्स अवेलेबल हैं। इसका मतलब यह है कि आप चाहे कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए कोई न कोई प्लगइन है।
कहा जा रहा है कि, अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कुछ ज़रूरी फीचर को जोड़ने के लिए प्लगइन का यूज़ कैसे करें, इस पर एक नज़र डालें।
WordPress में कांटेक्ट फॉर्म कैसे बनाए
प्रत्येक वेबसाइट को एक कांटेक्ट फ़ॉर्म की ज़रूरत होती है। यह आपके यूजर को सीधे आपसे कांटेक्ट करने की अनुमति देता है। चूंकि वर्डप्रेस एक बिल्ट इन कांटेक्ट फ़ॉर्म के साथ नहीं आता है, इसलिए आपको अपनी साइट पर एक कांटेक्ट फ़ॉर्म जोड़ने के लिए वर्डप्रेस फॉर्म बिल्डर प्लगइन की ज़रूरत होगी।
हम WPForms लाइट प्लगइन का यूज़ करने की सलाह देते हैं। यह पॉपुलर WPForms प्लगइन का मुफ्त Version है, जो WordPress के लिए बेस्ट कांटेक्ट फ़ॉर्म प्लगइन की हमारी लिस्ट में #1 है।
आप प्लगइन पर जाकर प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं »ऐड न्यू पेज और सर्च बॉक्स में WPForms टाइप करें। इसके बाद, आपको “इंस्टॉल करें” पर क्लिक करना होगा और फिर “एक्टिवेट करें” पर क्लिक करना होगा। एक्टिवेशन पर, आपको अपना पहला फॉर्म बनाने के लिए WPForms »ऐड न्यू पेज पे जाने की ज़रूरत है।
यह WPForms बिल्डर इंटरफ़ेस खोल देगा।
सबसे पहले, आपको अपने कांटेक्ट फ़ॉर्म के लिए नाम दर्ज करना होगा और फिर ‘इजी कांटेक्ट फ़ॉर्म’ टेम्पलेट पर क्लिक करना होगा।
WPForms अब आपके लिए सभी ज़रूरी फ़ील्ड के साथ एक साधारण कांटेक्ट फ़ॉर्म बनायेगा। आप इसे बदलने के लिए किसी भी एरिया पर क्लिक कर सकते हैं, या बाएं कॉलम से एक नया फ़ील्ड जोड़ सकते हैं।
एक बार फॉर्म को एडिट करने के बाद, ऊपरी दाएं कोने में सेव बटन पर क्लिक करें और फिर फॉर्म बिल्डर से बाहर निकलें।
अब आप पेज पर जाकर वर्डप्रेस में एक नया पेज बना सकते हैं »ऐड न्यू और इसे ‘कांटेक्ट’ कहते हैं। एडिटर स्क्रीन पर, आपको एक नया ‘ऐड फॉर्म’ बटन दिखाई देगा।
जब आप उस पर क्लिक करेंगे, तो यह एक पॉपअप लाएगा जहां आपको पहले बनाए गए फॉर्म का चयन करने की आवश्यकता है और फिर एड फॉर्म बटन पर क्लिक करें।
WPForms अब आपके पेज में फॉर्म शोर्टकोड जोड़ देगा। अब आप पेज को सेव कर सकते हैं और पब्लिश कर सकते हैं और अपने कांटेक्ट फ़ॉर्म को एक्शन में देखने के लिए अपने ब्राउज़र में इसे देख सकते हैं।
यदि आपको ज़्यादा डिटेल इंस्ट्रक्शन की ज़रूरत है, तो वर्डप्रेस में कांटेक्ट फ़ॉर्म बनाने के तरीके पर स्टेप-बाई-स्टेप Guideline देखें।
Google Analytics Tracking को कैसे सेट करें
Google Analytics आपको यह देखने में सहायता करता है कि आपके ब्लॉग पर कितने लोग जा रहे हैं, वे कहां से आ रहे हैं, और वे आपकी वेबसाइट पर क्या कर रहे हैं?
अपना ब्लॉग शुरू करते समय Google Analytics को इंस्टॉल करना सबसे अच्छा है, ताकि आप देख सकें कि आपका ब्लॉग समय के साथ कितना बढ़ गया है।
सबसे पहले, आपको Google Analytics वेबसाइट पर जाना होगा और अपने जीमेल खाते का यूज़ करके साइन इन करना होगा।
एक बार लॉग इन करने के बाद, आप आगे बढ़ सकते हैं और एक मुफ्त Google Analytics खाते के लिए साइन अप कर सकते हैं
आपको आपके वेबसाइट का Url और अपना इनफार्मेशन देने के लिए कहा जाएगा। उसके बाद आपको आपके Google Analytics Tracking कोड को दिया जायेगा।
आप यहां रुक सकते हैं क्योंकि हम यहाँ पे एक प्लगइन का यूज़ करेंगे जो Automatically इस कोड को आप के ब्लॉग में जोड़ देंगा।
MonsterInsights प्लगइन कोइनस्टॉल और एक्टिवेट करने के लिए अपने वर्डप्रेस एडमिन एरिया पर स्विच करें। यह वर्डप्रेस के लिए बेस्ट Google Analytics प्लगइन का मुफ़्त Version है, और यह आपकी साइट पर Google Analytics को जोड़ने का सबसे आसान तरीका है।
एक्टिवेट होने पर, आपको प्लगइन सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने के लिए इनसाइटस »सेटिंग्स पेज पर जाना होगा।
सेटिंग पेज पर, Google Analytics को अपनी वर्डप्रेस साइट से कनेक्ट करने के लिए ‘अपने Google अकाउंट से Authenticate करें’ बटन पर क्लिक करें।
सेटअप को पूरा करने के लिए ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें। एक बार हो जाने पर, आप MonsterDnsights टैब के नीचे सीधे अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से अपनी वेबसाइट एनालिटिक्स रिपोर्ट देख पाएंगे।
अपने साईट को SEO के लिए कैसे ऑप्टिमाइज़ करें
ब्लॉग क्रिएशन के दौरान ज़्यादातर बेगिनर्स एसईओ के लिए ऑप्टिमाइज़ नहीं होते हैं। एसईओ या सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन यूजर को आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में ढूंढने में मदद करता है। यदि आप ज़्यादा ट्रैफिक चाहते हैं, तो यह बहुत इम्पोर्टेन्ट है कि आप शुरुआत से ही अपने ब्लॉग को एसईओ के लिए ऑप्टिमाइज़ करें।
शुरू करने के लिए, पहले आपको योस्ट एसईओ प्लगइन को इनस्टॉल और एक्टिवेट करने की ज़रूरत है। यह कम्पलीट वर्डप्रेस एसईओ प्लगइन है जो आपको अपने ब्लॉग को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करेगा।
एक्टिवेशन पर, आपको ‘एसईओ’ लेबल वाला एक नया मेनू आइटम दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने से आपको प्लगइन सेटिंग्स पेज पर ले जाया जाएगा।
सेट अप करने में आपकी मदद के लिए प्लगइन एक क्विक कॉन्फ़िगरेशन विज़ार्ड के साथ आता है। आप मैन्युअल सेट अप के लिए हमारे योस्ट एसईओ गाइड में इंस्ट्रक्शन का भी पालन कर सकते हैं।
दुसरे वर्डप्रेस प्लगइन्स का एक टन है जिसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं। अक्सर बेगिंनेर्स को प्लगइन की तलाश जिसकी उन्हें ज़रूरत होती है Overwhelming लगता है।
हम आपको ज़रूरी फंक्शनलिटी को जोड़ने में सहायता के लिए अक्सर बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन्स पेश करते हैं।
यहां हमारे द्वारा बताये गये कुछ बेस्ट प्लगइन जिन्हें हम खुद यूज़ करते हैं आपको भी देखना चाहिए।
- Backup:UpdraftPlus सबसे अच्छा वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन है। कुछ गलत होने पर आपको अपनी वेबसाइट के रेगुलर बैकअप बनाना होगा।
- Security: Sucuri Security वर्डप्रेस के लिए एकफ्री सिक्यूरिटी स्कैनर है। शुरुआती लोगों के लिए हमारे पास स्टेप-बाई -स्टेप वर्डप्रेस सिक्यूरिटी गाइड है जो आपके ब्लॉग को सिक्योर रखने में मदद करेगी।
- Performance: हम वर्डप्रेस को स्पीड देने के लिए WP Super Cache का यूज़ करने की सलाह देते हैं।
Step 6. अपने ब्लॉग से पैसा बनाना
अब जब आपने अपना ब्लॉग बनाया है और इसे अपनी पसंद के अनुसार Customize किया है, तो आप शायद सोच रहे होंगे कि मैं वास्तव में अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकता हूं?
अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल्ली मोनेटाइज करने के कई तरीके हैं। हालांकि एक क्विक रिच योजना भी है।
महंगा कारों और मकानों की तस्वीरों से मूर्ख मत बने क्योंकि वे सभी नकली हैं।
दुसरे “पैसे ऑनलाइन बनाने” वाले आर्टिकल के उलट, हमने वर्डप्रेस का यूज़ करके अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके पर सबसे Comprehensive गाइड
बनाई है।
यह एक 4000+ वर्ड गाइड है जिसे हर किसी को जो ब्लॉग शुरू करना चाहता है और उससे पैसा बनाना चाहता है उसे पढ़ने की जरूरत है।
जब तक आप कड़ी मेहनत और कोशिश में शामिल होने के लिए विल्लिंग रहेंगे, तब तक आप इनाम काट सकते है। याद रखें, इसका कोई शॉर्टकट नहीं हैं।
यहाँ पे कुछ बेस्ट ways है जिनके ज़र्ये आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
1. Google AdSense
कई ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग पर ऐड दिखाकर पैसा कमाते हैं। यदि आप Monetisation के साथ ब्लॉग बनाते हैं, तो Google AdSense यह करने का सबसे अच्छा तरीका है।
यह ब्लॉगर्स और पब्लिशर के लिए सबसे बड़ा ऐड फोरम है। आपके और Advertiser के बीच एक Middleman के रूप में काम करने से, Google एडवरटाइजर को आपकी कंटेंट से मेल खाने वाले कीवर्ड के लिए बोली लगाने की अनुमति देता है। यह आपको ऐड के लिए बेस्ट रेट को हासिल करने की परमिशन देता है।
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing ब्लॉगर्स के बीच दूसरी सबसे ज़्यादा जानने जाने वाली Monetization स्ट्रेटेजी है। असल में, आप अपने रीडर को प्रोडक्ट और सर्विसेज की सलाह देते हैं और जब वे खरीदारी करते हैं तो आपको रेफ़रल कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing की कुंजी टॉप क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स और सर्विसेज है जिनका यूज़ आप ने पहले से किया हुआ हो और उसपे भरोसा करते हों। वर्डप्रेस के लिए बहुत से Affiliate Marketing प्लगइन्स और टूल हैं जो रिलेटेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के दौरान आपको ज़्यादा पैसा बनाने में मदद कर सकते हैं।
हमारे
शुरुआती लोगों के लिए हमारे पास स्टेप बाई स्टेप Affiliate Marketing गाइड है, जो आपको शुरुआत करने में मदद करेगा।
3. Online Store
कई ब्लॉगर्स सीधे अपने ब्लॉग से चीजों को बेचकर पैसा कमाते हैं। यह फिजिकल प्रोडक्ट, ईबुक, आर्टवर्क, सोंग आदि जैसे डिजिटल डाउनलोड हो सकते हैं। कुछ ब्लॉगर्स Consulting सर्विसेज भी प्रदान करते हैं।
हम WooCommerce का यूज़ करने की सलाह देते हैं क्योंकि यह वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा ईकामर्स प्लगइन है। यह दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ईकामर्स प्लेटफार्म भी है।
यह पूरा नहीं है जो आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के साथ कर सकते हैं। आप वर्डप्रेस ब्लॉग स्पेसिफिकल्ली रिव्यु, फैशन ब्लॉगिंग, रेसिपी के साथ फ़ूड ब्लॉगिंग, आदि के लिए बना सकते हैं। इनमें से प्रत्येक ब्लॉग टाइप आपको पैसे कमाने के लिए और ज़्यादा यूनिक Opportunities लाता है।
Step 7. Mastering WordPress
WPBeginner शुरुआती लोगों के लिए सबसे बड़ी मुफ्त वर्डप्रेस रिसोर्स साइट है। WPBeginner पर, हमारा मेन एम नए हेल्पफुल वर्डप्रेस ट्यूटोरियल प्रोवाइड करना है जो छोटे बिज़नेस, ब्लॉगर्स और नॉन-टेक्निकल वर्डप्रेस वेबसाइट मालिकों के लिए समझना आसान हो।
आप अपने वर्डप्रेस नॉलेज को बढ़ाने केलिए हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
ब्लॉग बनाने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं।
क्या मैं वर्डप्रेस के बिना ब्लॉग बना सकता हूं?
हां, कई दुसरे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अवेलेबल हैं। हमने उन सभी को Compare किया है, और वर्डप्रेस पूरी ओनरशिप और आजादी के साथ ब्लॉग बनाने के लिए बाजार में अब तक का सबसे अच्छा समाधान है।
क्या मैं होस्ट किए बिना ब्लॉग बना सकता हूं?
नहीं, यह मुमकिन नहीं है। वेब होस्टिंग वह जगह है जहां आपकी वेबसाइट फाइलें स्टोर की जाती हैं। सभी वेबसाइटों को वेब होस्टिंग की ज़रूरत होती है।
ब्लॉग शुरू करने के लिए कितना खर्च होता है?
लागत आपके द्वारा खरीदे गए Add-Ons पर डिपेंड करती है।
क्या मैं अपने माता-पिता के जाने बिना ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?
हाँ। आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को प्राइवेट बना सकते हैं और इसे इंटरनेट से छुपा सकते हैं।
क्या मैं एक वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू कर सकता हूं और Google ऐडसेंस के साथ पैसा कमा सकता हूं?
हां, आप Google AdSense से पैसे कमाने के लिए अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का यूज़ कर सकते हैं।
मैं एक ब्लॉग कैसे शुरू कर सकता हूं और गुमनाम रह सकता हूं?
यदि आप एक पब्लिक फेसिंग ब्लॉग चाहते हैं लेकिन Anonymous रहना चाहते हैं, तो आपको यह कन्फर्म करना होगा कि आपके डोमेन में WHOIS प्राइवेट टर्न्ड ऑन है। अक्सर लोग लिखने के लिए Pseudonym / Nickname का यूज़ करते हैं। आपको बस अपने ब्लॉग के लिए एक यूनिक ईमेल भी बनाना चाहिए। ब्लॉग पर अपनी तस्वीरों या कुछ भी पोस्ट न करें।
मैं अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में पॉडकास्ट कैसे जोड़ूं?
वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू करना और इसमें पॉडकास्ट जोड़ना बहुत आसान बनाता है।
मैं ब्लॉगिंग आईडिया के बारे में लिखने के लिए कैसे आ सकता हूं?
यहां एक एक्सीलेंट गाइड है जिसमें 103 blog post ideas हैं जिनके बारे में आप लिख सकते हैं। यहां73 types of blog posts एक और गाइड है जो बहुत काम का साबित हुआ हैं।
मैं अपने ब्लॉग पर कूपन सेक्शन कैसे जोड़ सकता हूं?
आप आसानी के साथ अपने ब्लॉग में coupon सेक्शन जोड़ सकते हैं।
मैं अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया आइकन कैसे जोड़ूं?
सोशल मीडिया आपकी वेबसाइट पर नए VISITORS को लाने और अपने FOLLOWER को बिजी रखने में इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है। वर्डप्रेस में बहुत सारे सोशल मीडिया प्लगइन्स हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं। ये प्लगइन्स आपको अपनी वेबसाइट पर आसानी से सोशल शेयरिंग बटन जोड़ने और ट्विटर, फेसबुक, लिंक्डइन आदि जैसे प्लेटफार्मों में अपने दर्शकों को शामिल करने की परमिशन देता हैं।
क्या मैं अपनी खुद की भाषा में एक ब्लॉग बना सकता हूं?
हां, आप अन्य भाषाओं में वर्डप्रेस का यूज़ कर सकते हैं। आप वर्डप्रेस एडमिन एरिया में इंस्टॉलेशन के दौरान या सेटिंग्स पेज से अपनी भाषा का सिलेक्शन कर सकते हैं। वर्डप्रेस का पूरी तरह से 56 से अधिक लैंग्वेजेज में ट्रांसलेशन किया गया है और पार्शियल रूप से दुसरे लैंग्वेजेज में दर्जनों में ट्रांसलेशन किया गया है। कई टॉप वर्डप्रेस थीम और प्लगइन्स कई भाषाओं में भी अवेलेबल हैं। आप एक थीम या प्लगइन का भी ट्रांसलेशन कर सकते हैं जिसे आप अपनी वेबसाइट पर यूज़ करना चाहते हैं।
कई भाषाओं में ब्लॉग कैसे शुरू करूं?
हिंदी, स्पेनिश, या कई दूसरी भाषाओं में आप वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप बिलकुल कर सकते है।
क्या मैं वर्डप्रेस में मल्टीप्ल Author ब्लॉग क्रिएट कर सकता हूँ?
हाँ आप कर सकते हो। वर्डप्रेस एक User role Management System के साथ आता है जिसका यूज़ आप मल्टीप्ल वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए कर सकते हैं।
क्या मैं अपने वर्डप्रेस ब्लॉग से ऑनलाइन कोर्स बेच सकता हूं?
हाँ आप कर सकते हो। ऐसा करने के लिए वर्डप्रेस में कुछ बेहतरीन एलएमएस प्लगइन्स हैं। आप एक ब्लॉग बना सकते हैं और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग से ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं।
क्या मै मेम्बरशिप बेस्ड वर्डप्रेस क्रिएट कर सकता हूँ?
हाँ आप कर सकते हो। वर्डप्रेस में कुछ पावरफुल मेम्बरशिप प्लगइन्स हैं, जो आपको अपनी कंटेंट को आसानी से मैनेज करने और सिर्फ मेम्बरशिप को लिमिटेड करने की परमिशन देता हैं। आप कई लेवल के साथ पेड मेम्बर बन सकते हैं और अपने पेड ग्राहकों को प्रीमियम कंटेंट बेच सकते हैं।
हमें आशा है कि शुरुआती लोगों के लिए इस स्टेप बाई स्टेप गाइड टू स्टार्ट वर्डप्रेस ब्लॉग ने आपको एक वर्डप्रेस ब्लॉग क्रिएट करने के स्टेप को क्लियर कर दिया होगा। आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को लाने के लिए हमारे On-Page SEO गाइड भी देख सकते हैं।
इसके अलावा आप हमारा Wix vs WordPress – ज़्यादा बेहतर कौन है? आर्टिकल भी देख सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो कृपया वर्डप्रेस वीडियो ट्यूटोरियल्स के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।