Amazon Prime अपने मेम्बर को बहुत से Benefit ऑफर करता है। Airtel और Vodaphone यूजर एक साल के फ्री Membership के लिए Signup कर सकते है। अब Amazon Prime मंथली Subscription Pack में आता है।
Amazon Prime member का सबसे बड़ा Benefit क्या हैं?
अगर आपने Amazon पे कभी कुछ ख़रीदा होगा तो आपने खरीदारी करते वक़्त Quick Shipping के Option को देखा होगा। ये next-day delivery और Two-day delivery आप्शन आमतौर पर आर्डर करते वक़्त Price पे अवेलेबल होते हैं। लेकिन Prime Member खरीदारी के किसी भी Amount के साथ इसका फ्री में फायदा उठा सकते है। अगर आप Amazon से हमेशा बहुत सारी खरीदारी करते है तो ये आपके लिए बहुत यूज़फुल साबित होगा और Prime Member का एरिया इसके Priority Shipping के द्वारा Cover किया जाता है। Amazon selected Cities में Prime Member को Discounted Same-day और Morning Delivery आप्शन प्रोवाइड करता है
दूसरा जो बड़ा Benefit Amazon Prime Membership का है वो Free-ad, Free-Video, और Free-Music एक्सेस है जो Amazon द्वारा प्रोवाइड किया जाता है। Prime video में Movie और TV show की बड़ी लाइब्रेरी शामिल है जिसे आप अपने Phone, Laptop, Smart TV, और दुसरे कनेक्टेड डिवाइस पे एक्सेस कर सकते है। Prime Music जैसा के नाम से पता चलता है के ये एक Online Music Streaming Service है जो Prime Subscription के साथ आता है।
Amazon Prime member Festival के Season Sale और Time to Time आने वाले दुसरे Promotional सेल को पहले एक्सेस करने के हकदार होते है। Prime Member Non Prime Member से 30 मिनट पहले इन Deals तक पहुँच सकते है। Amazon Prime के Member Amazon famly के साथ Diaper Subscription पर 15% बचा सकते है।
Amazon Prime membership के लिए Sign up कैसे करें
आप Amazon Prime membership के निचे दिए गए Steps को Follow कर के Sign up कर सकते है:
- बस अमेज़ॅन की वेबसाइट पर जाएं या एंड्रॉइड पर अमेज़ॅन के मोबाइल ऐप को ओपन करें। iOS यूजर सीधे ऐप से Prime membership खरीद नहीं सकते हैं।
- अमेज़ॅन की वेबसाइट पर Located Prime membership Page पर जाएं। Amazon के Android ऐप पर, Top में Breadcrumb Menu पर टैप करें और Try Prime चुनें।
- अपने मौजूदा अमेज़ॅन Account से साइन इन करें या एक नया Account बनाएं अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट नहीं है।
- एक बार Sign in करने के बाद आपको Available Membership Option आपके सामने Present किया जायेगा। Monthly या Yearly प्लान चुन लें।
- Payment करें और आप Member बन चुके है। आपका पेमेंट ख़त्म होने बाद तुरंत Amazon Prime member बन जायेंगे। अब आप Amazon Prime के सभी Benefits को Enjoy कर सकते है।
Amazon Prime membership पे Airtel और Vodafone का ऑफर
-
- अपनी मौजूदा Plan से एयरटेल की इन्फिनिटी पोस्टपेड Plan में ₹ 499 या इससे ऊपर के लिए अपग्रेड करें।
- एक बार आपका प्लान माइग्रेट हो जाने के बाद, एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड करें और ऐप पर पॉप-अप करने वाले एयरटेल-अमेज़ॅन डिजिटल कार्ड पर टैप करें (केवल Eligible एयरटेल यूजर के लिए उपलब्ध)।
- अगले पेज पर, आप फोन नंबर और पासवर्ड का यूज़ कर अमेज़ॅन प्राइम के लिए साइन अप कर सकते है। साइन अप के समय आपको कोई पेमेंट जानकारी दर्ज करने की ज़रूरत नहीं होगी।
-
- आपको Rs 399 या उससे अधिक के वोडाफोन की Red Entertainment Plan में अपग्रेड करना होगा।
- एक बार आपके प्लान के स्विच हो जाने के बाद, आपको ऑफ़र को Activate करने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन पर वोडाफोन प्ले डाउनलोड करना होगा।
- एक बार जब आप ऑफ़र के लिए Eligible हों जायेंगे तो वोडाफोन प्ले ऐप होम पेज पर Ad बैनर Display करेगा। आप साइन-अप बैनर को देखने के लिए हैं आप ऐप के लेटेस्ट Version का यूज़ करें।
- एक बार जब आप बैनर पर टैप कर लेंगे, तो आपको नि: शुल्क Prime Subscription के लिए साइन अप करने के लिए कहा जाएगा। यह ऑफर सिर्फ नए प्राइम Customers के लिए Available है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो ट्यूटोरियल्स के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।