Setup Password In Pen Drive: Smartphone गुम हो जाने या फिर चोरी हो जाने पर उसका डेटा Android Device Manager का इस्तेमाल कर रिमोट एक्सेस से डिलीट किया जा सकता है मगर Pen Drive खो जाने के Condition में क्या करें। ऐसी Problem से बचने के लिए आप Software Download कर पेन ड्राइव पर पासवर्ड सेट कर देते हैं। मगर क्या आपको पता है कि पेन ड्राइव पर बिना सॉफ्टवेयर के भी पासवर्ड लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Pen Drive में ऐसे Set करें Password
- कंप्यूटर या लैपटॉप में ‘Start’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘Control Panel’ में जाएँ।
- इसके बाद ‘System and Security’ में जाएँ।
- इसके बाद Right Side में ‘View by’ में Large icon पे क्लिक करें।
- उसके बाद BitLocker Drive Encryption पर क्लिक करें।
- नई स्क्रीन खुलने के बाद उसमें कंप्यूटर से जुड़ी हुई ड्राइव दिखाई देंगी। इसमें ‘पेन ड्राइव’ का Option भी होगा जिसके सामने Turn OnBit locker लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहाँ पे उस Method को सेलेक्ट करें जिस से आप अपने Device को Unlock करना चाहते है।
- Use Password to Unlock the Drive को Select करें।
- अब अपना कोई Strong Password दो बार इंटर करें।
- इसके बाद ‘Next’ के Option पे क्लिक करें और आगे बढ़ें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।