Restore Deleted Message: WhatsApp का इस्तेमाल आज कौन है जो नहीं करता है भारत के लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस Application का इस्तेमाल करते हैं। अब WhatsApp सिर्फ एक सोशल मीडिया ऐप नहीं है बल्कि यह हमारी जरुरत बन चुकी है। WhatsApp पे लोग अपने टेक्स्ट, डाक्यूमेंट्स और मीडिया फाइल्स को किसी भी दूसरे यूजर्स को आसानी से भेजते हैं। अब तो WhatsApp का इस्तेमाल Bussiness के कामों के लिए भी किया जा रहा है। कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है के हमारे कुछ इम्पोर्टेन्ट Messages ग़लती से हमसे Delete हो जाते है, और ऐसा होने के बाद हमें बहुत परेशानियों का सामना करना परता है। लेकिन आज हम आपके परेशानियों का Solution ले कर आ गए है, आज हम आपको बताएँगे के Delete हुए Message को हम कैसे Restore कर सकते हैं।
आवश्यक शर्तें
-
- आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट करनेक्शन होना जरूरी है।
- आपका फोन में एंड्रॉइड 4.4 या फिर उससे ऊपर का वर्जन होना चाहए।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
-
- Playstore पर जाकर Notification history ऐप को डाउनलोड करें।
-
- ऐप को ओपेन करें और allow के बटन पर टैप करके नोटिफिकेशन और एडमिनिस्ट्रेटर की परमिशन दें।
-
- इसके बाद ऐप आपकी सारी नोटिफिकेशन हिस्ट्री को रिकॉर्ड करेगा।
-
- इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री के लिए ऐप को ओपेन करें और WhatsApp आइकन पर टैप करें।
- अब उस नंबर या नाम पर टैप करें जिसके डिलीट मैसेज को आप पढ़ना चाहते हैं।
ऐप की Limitations
ऐप आपके Deleted Message के सिर्फ शुरुआती 100 Words को ही स्टोर कर सकता है।
अगर आप अपने फोन को रीस्टार्ट करते हैं तो ये मैसेज डिलीट हो जाएंगे।
ये ऐप उन्हीं मैसेजस को रीस्टोर कर सकता है जिसका नोटिफिकेशन आपको मोबाइल पर आया हो या फिर उन मौसेजस को आपने पढ़ा हो।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।