आज हमलोग बात करंगे YouTube पे कैसे पायें ज़यादा Views इसके बारे में, जैसा की हमसब जानते हैं की YouTube से अच्छी खासी कमाई हो जाती है इसके लिए ज़यादा नही हमे बस विडियो बना कर YouTube पे अपलोड करना होता है, हाँ अगर हम बात करें न्यू YouTube प्लान की तो उसमे शुरू शुरू में व्यूज बढाने के प्रॉब्लम हो सकतते है फिर बाद में आसान हो जाता है तो अब सवाल ये है की YouTube पे कैसे पायें ज़यादा Views ?
तो आइये जानते हैं YouTube पे कैसे पायें ज़यादा Views
YouTube एक ऐसा Platform है जहाँ पे मूवीज, गाने, डायलाग, फनी थिंग्स और ना जाने काया काया आपको मिल जायेगा, लोग YouTube पे बहुत तरह की वीडियोस अपलोड करते हैं इनमेसे कुछ वीडियोस पतो बहुत ज़यादा व्यूज होते हैं और कुछ पतो 100 व्यूज लाना भी मुश्किल हो जाता है
येसब है स्मार्ट वर्क का कमाल है की एक तरफ एक विडियो पे Million व्यूज और दूसरी तरफ 100 व्यूज पे भी आफत,
YouTube पे कैसे पायें ज़यादा Views टॉप इफेक्टिव टिप्स
(1) टाइटल का अच्छा होना
बिलकुल वेबसाइट और ब्लॉग के तरह भी YouTube का टाइटल भी Interesting, Effective होना चाहिए कियुंकि जबभी हम कोई भी विडियो खोलते हैं YouTube पे तो उसका टाइटल ज़रूर पढ़ते हैं और अगर उसका टाइटल Interesting, Effective हो तो उस विडियो को ज़रूर से ओपन करते हैं,
विडियो का टाइटल लोगो को ज़यादा impress और attract करता है सिर्फ विडियो का एक अच्छा टाइटल ही आपकों जिसकी सर्च रैंक और इम्प्रेस्सिंग अच्छी हो तो आपको लाखो व्यूज दिला सकता है
वीडियोस का टॉपिक्स अच्छे से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करें और उसमे टॉप लेवल कीवर्ड जोड़े, हमेशा रिसर्च करने के बाद ही विडियो का टाइटल डालें, आप गूगल कीवर्ड प्लानर टूल पे केय्वोर्ड्स सर्च कर सकते हैं,
तो अबसे विडियो का टाइटल अच्छा सा Interesting, Effective सा ही रखें जिसे देख कर लोगों को विडियो खोलने का मन करे, तो ये था YouTube पे कैसे पायें ज़यादा Views का पहला टिप्स आइये आगे और भी टिप्स जाने
(2) Thumbnails attractive होना चाहिए
YouTube ने बहुत से features दिए हुए हैं जैसे की हमलोग Thumbnails की ही बात कर लें तो जैसे ही विडियो ओपन करते हैं तो हमारी नज़र Thumbnail पे जाती है अगर Thumbnail अच्छा हुआ तो हम विडियो को ओपन करते हैं और देखते हैं, ये विडियो पे व्यूज बढ़ाने में बहुत काम करता है,
हर विडियो में custom thumbnail सेट ज़रूर से करें, इससे आपका विडियो complete दिखेगा, thumbnail जितना Interesting, Attractive होगा आपके वीडियोस पे उतना ज़यादा व्यूज मिलेंगे, हर वीडियोस के लिए अगर Interesting, Attractive सा thumbnail बनाना मुश्किल हो रहा है तो आप अपने विडियो का एक अच्छा सा सीन लेकर उसे ही thumbnail बना सकते हैं
Read Also : बेस्ट Whiteboard Animation सॉफ्टवेयर
(3) Description क्लियर होना चाहिए
हर विडियो के लिए Description बहुत ज़रूरी होता है, बहुत से लोग तो पहले Description पढ़ते हैं फिर विडियो ओपन करते हैं, वीडियोस को अच्छा बनाने के लिए Description देना बहुत ज़रूरी है, वीडियोस Description में आप major keyword डाल सकते हो इसके अलवा आप इसमें सोशल प्रोफाइल लिंक भी डाल सकते हैं,
Description डालने से आपके YouTube Channel की Reputation बढ़ेगी, तो आप अपने वीडियोस में Description ज़रूर डालें
(4) YouTube Channel का ब्लॉग
वैसे तो आपका YouTube चैनल ठीक ठाक चलेगा ही मगर अगर आप इसका ब्लॉग बना लेते हैं तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी क्यों की आप एक काम से दो तरीके से पैसा कमा सकते हो आपके YouTube Videos का Promotion भी होगा और आपकी YouTube से अलग Extra कमाई भी हो जाएगी जब आप Blog पे भी गूगल Ad Sense के ads लगा के उससे भी पैसे कमा सकते हो
(5) Social Media Networking
सिर्फ Facebook और ट्विटर पे कंटेट शेयर करना ज़यादा नही है सोशल मीडिया पर वीडियोस को प्रोमोट करना बहुत ज़रूरी है , अपनी वीडियोस को पूरी तरह से फैला दें जितना भी हो सके
(6) YouTube SEO
Google के Guideline को ज़रूर पढ़ें जो YouTube SEO के लिए दी हुई हैं क्यों की इससे बहुत ज़यादा फर्क पड़ता है और इसी की वजह से GOOGLE में HIGH RANK पर आपकी विडियो आ सकती है
(7) वीडियोस का Length
YouTube पे अच्छा रिप्स्पोंस पाने के लिए आपको धयान रखना होगा की आपके वीडियोस की Length देखता है की उसे अपनी जानकारी कितने देर में मिलेगी, तो अच्छा ये है की शोर्ट विडियो ना बनाए उससे आपके YouTube Channel की Value निचे जएगी
कम टाइम की विडियो में लोग कम Interest लेते हैं, आपको काम्बे विडियो पे focus करना चाहिए
तो ये सब टिप्स आपको YouTube पे लाखों व्यूज दिला सकते हैं, ये सारे टिप्स आपकी Videos को GOOGLE सर्च में टॉप पर ला सकते हैं !