Create Apple ID: अगर आप iOS Device यूज़ करना चाहते है और अपने Mac के फीचर को ज्यादा Utilize करना चाहते है तो आपको Apple ID की ज़रूरत होगी। Apple ID Apple के सर्वर पर आपका Account है जो आपको अपने सभी Data को Apple Device में Sync करने की Permission देता है।
चाहे Apple’s Notes App में Apple Note को Sync करना हो या फिर आपके Purchase की History जो iOS या Mac Store से की गयी हो Apple ID सभी Apple Device पे आपकी Identity है।
अगर आपके पास Apple Device है, तो आपको उसकी Maximum एबिलिटी को Utilize करने के लिए Apple ID की ज़रूरत होगी। कभी कभी अगर आपके पास कोई Apple Device नहीं है फिर भी आपको Apple Music जैसी Services के लिए Apple ID की ज़रूरत होगी। यहाँ पे आपको Apple ID Create करने के लिए स्टेप बताए गए है जो आप बिना Debit या Credit Card के भी Create कर सकते है।
Apple ID कैसे बनाए
- Create Apple ID website पे जाएँ।
- अपने सारे Detail को Enter करें जैसे आपना नाम, Email-Address, Birth Date, Security Questions इत्यादि। याद रखें आपका E-Mail Address आपका Apple ID होगा ।
- एक बार जब आप सबकुछ Password और Captcha के साथ Fill कर लें तो Continue पे टैप करें।
- अब Six Digit का Verification Code Enter करें जो आप अपने E-Mail पे Receive करेंगें।
- यह आपका Apple ID क्रिएट करेगा। अब यह Ensure करने के लिए के आपको कोई Payment Method Enter नहीं करनी है, Payment and Shipping Method के निचे Scroll करें और Edit पे क्लिक करें।
- Payment Method में None सेलेक्ट करें, अपना पूरा नाम और Phone Number के साथ अपना Address Enter करें।
- एक बार जब यह हो जाए तो Save पे click करें।
यह Ensure करेगा कि एक बार जब आप अपने iOS Device पर इस Apple ID के साथ साइन इन करेंगे, तो आपको साइन इन के लिए Payment Method दर्ज करने के लिए नहीं कहा जाएगा। याद रखें की अगर आप Payment Method नहीं जोड़ते हैं तो आप App Store या Mac App Store पर किसी भी Paid ऐप्स खरीदने या किसी भी Subscription के लिए Payment नहीं कर पाएंगे। हालांकि अगर आप अपने Apple ID में कोई कार्ड नहीं जोड़ते हैं तो भी सभी Free App आपके लिए Available होंगे।
हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल ‘How to Create Apple ID’ आपको पसंद आया होगा। आप हमारे Article India may ban iPhone within 6 months को भी पढ़ सकते है।