भारत संचार निगम लिमिटेड भी अब जिओ और एयरटेल जैसी बड़ी लोकप्रिय कम्पनी को चुनौती देने मार्किट में आ गया है| इस मकसद से BSNL का नया प्रीपेड पैक लांच किया गया है| अब टेलिकॉम कंपनी BSNL सिर्फ 98 में अपने यूज़र को इस्तेमाल करने के लिए 1.5 GB डेटा देगी| इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 26 डेज की होगी|
हलांकि ये पैक देश भर में सिर्फ 2G/3G डेटा स्पीड ही देगा| केरला ही एक मात्र स्टेट है जो 4G बीएसएनएल नेटवर्क प्रोवाइड कर रही है| यह ऑफर कंपनी के नये STV-98 पैक के तौर पे आया है| और ये पैक देश भर के बीएसएनएल circle में उपलब्ध है|
यहां पे गौर करने वाली बात ये है के कंपनी ने इसी हफ्ते 118 का रिचार्ज पैक शुरू किया था| जो अनलिमिटेड voice कॉल और 1 जीबी डेटा के साथ आता है| इस पैक की वैधता 28 दिनों तक की है|
BSNL का नया प्रीपेड पैक जो के सुनामी डेटा पैक है वो खास कर एक डेटा पैक है|इसका मतलब ये है के BSNL का नया प्रीपेड पैक कोई दूसरा बेनिफिट्स कन्टेन नहीं करता है|इसके साथ ही ये पर जीबी स्टैंडपॉइंट से सब से ससता पैक है| एक साथ रखने पे यह प्रीपेड प्लान 39 जीबी 2जी /3जी डेटा कस्टमर को ऑफर कर रहा है|
98 रूपये के इस प्रीपेड प्लान पे गौर करें तो इस प्लान में यूज़र को 1 जीबी डेटा सिर्फ 2.51 रूपये में मिल रहा है|इस तरह से यह जिओ के 149 रूपये वाले पैक से भी ससता है, जिसमे यूज़र को 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबि डेटा मिलता है|इस पैक में 1 जीबी डेटा की क़ीमत 3.5 रूपये है|
एयरटेल का भी 149 का प्रीपेड पैक है| इस पैक में डेटा की कीमत 5.3 रूपये परती जीबी है| हलाकि एयरटेल और जिओ अपने अपने प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड voice कालिंग की भी सुविधा देती है| और इन प्रीपेड पैक में 100 messages भी फ्री में मिलते है| जबकि BSNL का नया प्रीपेड पैक ये सारे फ़ायदे प्रोवाइड नहीं करता है|
BSNL बोर्ड के डायरेक्टर आर के मितल ने कहा है के BSNL का नया प्रीपेड पैक ग्राहकों की ज़रुरत के हिसाब से सस्ते में बेहतरीन सेवा मुहया कराने की कोशिश में आया है|यह डेटा यूज़र के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर है|जिसमे हर जीबी डेटा की क़ीमत 2.51 रूपये होंगी|
बीएसएनएल की तरफ से इसी तरह के तीन और प्रीपेड पैक है जो 1.4 जीबी सेलुलर डेटा के साथ कुछ और बेनिफिट प्रोवाइड करता है| कंपनी ने 199 का डेटा प्लान दिया है जो 1.4 जीबी डेटा पर डे देता है| इसके साथ ही ये प्लान अनलिमिटेड कॉल और 100 लोकल और एसटीडी SMS भी ऑफर करता है|
दूसरा पैक जोकि 399 का पैक है जो अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ 100 SMS और 1.4 जीबी डेटा डेली के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है|
बीएसएनएल का तीसरा रिचार्ज है 448 का जो की अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ 100 SMS डेली और 1.4 जीबी डेटा पर डे प्रोवाइड करता है जिसकी वैलिडिटी 82 डेज की है|