क्या आप भी उनलोगों में से है जो फ्री एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर की तलाश में हैं लेकिन आप ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आपने जो एंटीवायरस चुना है वो सही चॉइस है के नहीं है| तो अये आज आपको ऐसे एंटी वायरस के बारे में बताने जा रहे है जो के आप के लिए बिलकुल फ्री है और सिक्योर भी है|अपने Windows defender नाम तो सुना ही होगा जो के एक फ्री रियल टाइम एंटी-वायरस है|
आपको बहुत सारे फ्री के एंटी वायरस मिल जायेंगे पर क्या आपको पता है के वो एंटी वायरस सच में आपके computer को रियल टाइम प्रोटेक्शन प्रोवाइड कर रहा है के नहीं| तो आज इस पोस्ट में आप जानेगे के कैसे हम windows defender जो के windows 8 और आगे के versions का इनबिल्ट फीचर है उसे यूज़ करें|
Windows defender क्या है
Windows defender एक computer एप्लीकेशन है जो की माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अपने windows 8 और अदली versions के लिये बिलकुल फ्री है| windows defender बैकग्राउंड में रन करता रहता है और जब भी कोई खास एक्शन की ज़रुरत होती है तो ये नोटिफाई करता है| ये software हमारे computer को virus malwares, spyware को पहचानने और उसे रिमूव करने में मदद करता है|
windows defender एक एंटी वायरस की तरह काम करता है और आपके computer को वायरस से बचाता है| आप इसे किसी भी टाइम यूज़ कर सकते है जब भी आपको ऐसा लगे की आपका computer सही से कम नहीं कर रहा है या फिर आप ने किसी suspicious लिंक पे क्लिक कर दया है| ये software आपके computer सिस्टम को रियल टाइम प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है जिस की वजह से कोई भी वायरस आपकी सिस्टम में आसानी से नहीं आ सकता है|
Windows defender software माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अपने windows 8 और आगे की versions के यूजरस के लिए है जिसकी खास बात ये है के इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कही भी नहीं जाने की ज़रुरत नहीं है|ये आपके computer में इनबिल्ट रहता है जिसे सिर्फ एक्टिवेट करने की ज़रूरत होती है| तो अये जानते है के हम windows defender को कैसे एक्टिवेट करें|
Windows defender को कैसे एक्टिवेट करें
Control panel में जाएँ: Windows Defender को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप कंट्रोल पैनल में जाये |control panel में जाने के लिए आप windows का बटन दबा कर windows defender या control panel टाइप करें|
अब windows defender पे क्लिक करें : कंट्रोल पैनल में जाने के बाद category के आप्शन मे लार्ज आइकॉन पे क्लिक करें आपको windows defender का आप्शन दिखेगा उस आप्शन पे
क्लिक करें|
अब turn on पे क्लिक करें : जैसे ही आप windows defender पे क्लिक करेंगे तो आपको एक turn on का आप्शन दिखेगा अगर वो रेड कलर का हो चूका है तो समझ लीजये के आपका computer
रिस्क पे है| यानि वायरस आपके computer में इंटर कर सकते है| या फिर अगर अपडेट मांग रहा है तो यूज़ अपडेट करें|
windows defender को यूज़ करने के लिए सुबसे पहली बात जिसका ध्यान रखना है वो यह है के अगर आप कोई दूसरा एंटी वायरस यूज़ कर रहे है तो आप उसे डिसएबल कर दें| क्यों की windows defender तभी कम करेंगा जब
कोई दूसरा एंटी वायरस आपके computer को मॉनिटर नहीं कर रहा होगा|
अगर आप windows defender को ऑफ करना चाहते है तो windows defender में जा कर इसे turn ऑफ कर दे|