हम सभी सरकार द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों में हमारी दी गयी तस्वीरों को पसंद नहीं करते हैं। अगर आपका आपका वोटर Id बहुत पहले जारी किया गया हो और आप अब उस फोटो जैसे नहीं दिख रहे हैं या आप अपने वोटर आईडी कार्ड पर खुद की एक अच्छी तस्वीर डालना चाहते हैं, तो अब आप अपनी फोटो को बदलन सकते है। हम सब जानते है के वोटर Id हमारे लिए कितना अहम डॉक्यूमेंट है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के ये काम आसानी के साथ कर सकते है।
वोटर Id की फोटो को कैसे Change करें
- सब से पहले आप www.nvsp.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको नीचे की तरफ Correction of Entries In Electoral Roll का आप्शनदिखाई देगा।
- “Form 8” को सेलेक्ट करें और फॉर्म अपने आप ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद अपना राज्य और विधानसभा/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा।
- अपनी साडी डिटेल जैसे पूरा नाम, Part Number, Serial Number, और Photo Identity Card Number डालें।
- अब आपको “Photograph” के आप्शन पे क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नीचे की तरफ Browse पर क्लिक कर के , फोटो को सेलेक्ट करना होगा। फोटो को सेलेक्ट करने के बाद अपलोड करें।
- फोटो अपलोड होने के बाद ईमेल एवं मोबाइल नंबर को इंटर करें।
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद Captcha कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाले रेफरेंस नंबर को कहीं नोट कर लें, आपको बता दें कि यह नंबर आपको अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को चेकते वक़्त काम आयेगा। ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरा होने और नया आईडी कार्ड जारी करने के प्रोसेस में लगभग 30 दिनों का वक़त लग सकता है।