दोस्तों Uber ले कर आया है कुछ खास App जिसकी हेल्प से Ridesharing कम्पनी Uber अपने कस्टमर्स को और ज्यादा सेफ राइड प्रोवाइड करेंगे जो कस्टमर्स के Satisfaction को बढ़ाने में काफी हेल्पफुल होगा|तो अये जानते है उन खास App को जिनकी हेल्प से हम एक सेफ एंड सिक्योर Uber राइड का मज़ा ले सकते है|
सेफ एंड सिक्योर राइड एन्जॉय करने के लिए हमें ये तीन अमेजिंग App Carry करने परेंगे|और ये तीनो App डिफरेंट अप्प्रोच यूज़ करते है आपको सेफ रखने के लिए|
SafeTrek: सेफ होने तक होल्ड रखे
Uber के इस App को यूज़ करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे
-
- जब भी आपको सेफ फील नहीं हो तो Safe Trek खोले और अपने Thumb को सेफ बटन पे रख दें|
-
- जब आप सेफ हो जाते है तो बटन को रिलीज़ करे और चार डिजिट का पिन इंटर करें|
- डेंजर में सिम्पली बटन को रिलीज़ करे और पिन न डालें आपके लोकल पुलिस को आपका लोकेशन और इमरजेंसी का नोटिफाई कर दिया जायेगा|
App का सिंगल बटन ट्रिगर की तरह काम करता है|उस बटन को प्रेस कर के होल्ड रखने का मतलब है के आप डेंजर महसूस कर रहे है|ये साइलेंट अलार्म की तरह कम करेगा और पुलिस आपकी लोकेशन पे चली जाएगी| बटन को तब रिलीज़ कर दें जब आप सेफ महसूस करें, और अपना 4 डिजिट कोड ज़रूर डालें ताकि verify हो सके की आप सच में सेव है|
Key फीचर:
-
- ये App GPS यूज़ करता है आपके लोकेशन को ट्रैक करने के लिये|
-
- दुसरे इमरजेंसी रेस्पोंडरज़ की तरह ये काम करता है जो 911 पे कॉल करता है
- 24/7 कस्टमर सपोर्ट
Download: SafeTrick Android और ISO के लिए (फ्री, Premium for $30/year)
bSafe: Guardians के साथ प्रोटेक्टेड रहें
bSafe App लोकेशन ट्रैकिंग का यूज़ करता है और आपके कांटेक्ट के Favored Group को आपका कहाँ है ये बताता है| और वो अपने तरफ से आपके लोकेशन को मैप पे ट्रैक कर सकते है|आप बड़े से रेड कलर के SOS बटन को डेंजर महसूस करने के कंडीशन में प्रेस कर सकते है और आपके Guardians को तुरंत नोटिफाई कर दिया जायेगा|
Key Features:
-
- विडिओ या ऑडियो इनफार्मेशन आपके Guardians के पास भेज दिया जायेगा|
-
- अगर आप एक निश्चित टाइम के अन्दर नहीं पहुँचती है तो एक आटोमेटिक अलार्म सेट हो सकता है|
- आपके Guardians को एक मेसेज अलर्ट करेगा के आप Safely पहुँच चुके है|
Download: bSafe Android और | iSO के लिए (Free)
Kitestring: जब आपके पास Android phone नहीं हो
Going out: आप किसी अंजान आदमी से मिलने जा रहे है या नाईट आउट पे जा रहे हो सिर्फ आप kitestring को सचेत कर दें|
SMS से checkin करें: kitestring आपको सिंपल मेसेज से आपको चेक करता है आपको check in करने के लिए सिर्फ मेसेज का रिप्लाई देना है|
कनेक्टेड रहें: अगर आप चेक इन नहीं करते है तो kitestring आपके emergecy कांटेक्ट को personalize अलर्ट मेसेज भेज देगा|
नथिंग टू डाउनलोड : इसमें आपको एंड्राइड app की ज़रुरत नहीं है और इसका बेस्ट पार्ट है के ये फ्री है|
सिंपल टेक्स्ट मेसेज अभी भी पावरफुल है | अगर ये टाइम पे देल्लिवर होता है तो kitestring आपको थोरे थोरे इंटरवल पे मेसेज करते रहता है अगर आप उस मेसेज का रिप्लाई नहीं करते है तो kitestring आपके इमरजेंसी कांटेक्ट को एक personalize अलर्ट मेसेज भेज देगा|
Key Features:
-
- किसी भी phone पे टेक्स्ट messaging के साथ यूज़ किया जा सकता है|
- kitestring के लिए फ्री और लो कॉस्ट पेड प्लान अवेलेबल है|
Download: kitestring Android और| iOS के लिए (Free, premium for $3/month)