दोस्तों आज की दुन्या इन्टरनेट की दुनया है| आज के वक़्त में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो इन्टरनेट का यूज़ नहीं करते होंगे| और अगर आप इन्टरनेट यूज़र है तो आपको Spyware के बारे में पता होना चाहए| Spyware क्या है ये कैसे हमारे Computer में आता है और ये हमें क्या क्या नुकसान पहंचा सकता है|
Spyware क्या होता है
स्पाईवेयर एक टर्म है जो एक Software की Category को दिया गया है जिसका मकसद आपके पर्सनल और Organisational मेसेज को चुराने का होता है| ये यूजर के Appropriate परमिशन के बिना एक सेट ऑफ़ ऑपरेशन को परफॉर्म कर के किया जाता है| कभी कभी गुप्त रूप से भी किया जाता है|
Spyware एक ऐसा Software है जो एंड यूज़र के नॉलेज के बिना computer पे इनस्टॉल होता है| ऐसा Software Controversial है क्यों की भले ही इसे किसी हार्मलेस रीज़न के तहत इनस्टॉल किया जाता हो फिर भी ये एंड यूज़र के प्राइवेसी को वायलेट कर सकता है और इसके साथ दुर्व्यवहार की सम्भावना बनी रहती है|
गुप्त रूप से इनस्टॉल Software को कभी कभी ट्रैकिंग Software के रूप में भी जाना जाता है| वर्कप्लेस में ऐसे Software वर्कर्स पे वर्कर्स की ब्राउज़िंग एक्टिविटी की निगरानी के लिए Install किये जा सकते है| Spyware के द्वारा परफॉर्म किये गये General एक्शन में एडवरटाइजिंग, पर्सनल इनफार्मेशन का कलेक्शन और यूजर Configuration को चेंज करना है|
क्लासिफिकेशन ऑफ़ Spyware
Spyware को जेनरली एडवेयर, ट्रैकिंग कूकीज़, सिस्टम मॉनिटर और ट्रोजन में Classify किया जाता है| कंप्यूटर में जाने के लिए स्पाइवेयर के लिए सबसे आम तरीका फ्रीवेयर और शेयरवेयर के ज़र्ये एक Bundled हिडन कॉम्पोनेन्ट के रूप में है|