Remotely Control Computer: अगर आप अपने Smart Phone का Use कर अपने PC या Mac को Control करना चाहते हैं या इससे किसी फ़ाइल या Document तक पहुंचना चाहते हैं, तो आप Remote Desktop कनेक्शन सर्विस का यूज़ कर सकते हैं। यह Feature RDP (Remote Desktop Protocol) का Use करती है और User को आपके Locatrion नेटवर्क या इंटरनेट पर Remotely Host मशीन को Control या Manage करने की Permission देता है। यहाँ आपके लिए Guide है जिसकी मदद से आप अपने Mac या PC को Remotely Access कर सकते हैं:-
आवश्यक शर्तें
- आपके Host मशीन में Google Chrome का Latest Version Run करना चाहए।
- आपके Smart फ़ोन में Chrome Remote Desktop App Install होना चाहए।
- Host और Remote Device दोनों Internet से Connect होना चाहए।
Chrome Extension की मदद से
-
- अपने Android or iOS (iPhone/iPad) Device पे Respective App Store Open करें।
- ‘Chrome Remote Desktop’ App Download और Install करें।
- अपने PCया Mac में Google Chrome Open करें।
- ‘Chrome Remote Desktop’ को Download और Install करें।
- अब ‘chrome://apps’ Address Bar में टाइप करें और ‘Enter’ key’ प्रेस करें।
- ‘Chrome Remote Desktop’ icon पे Openकरने के लिए क्लिक करें।
- ‘My Computers’ Section में ‘Get started’ पे क्लिक करें।
- Extension Automatically एक फाइल डाउनलोड कर लेगा, उसे इनस्टॉल कर लें।
- Installation Process के ख़त्म होने के बाद Extension पे जाएँ और ‘Enable Remote Connections’ पे क्लिक करें।
- नया Pin सेटअप करें और Ok पे क्लिक करें।
- अपने Smart Phone पे App को Open करें और अपने PC नेम पर क्लिक करें।
- Pin की मदद से कनेक्शन को Authenticate करें।
Remote Desktop Website की मदद से:
-
- Google Chrome खोलें और ‘remotedesktop.google.com’ पे Visit करें।
- ‘Remote Access पे क्लिक करें।
- अब Process को स्टार्ट करने के लिए ‘Turn On’ बटन पे क्लिक करें।अपने कंप्यूटर के लिए नया नाम चुने या फिर जो है उसे Use करें।
- ‘Next’ पे क्लिक करें और कनेक्शन के लिए नया Pin Setup करें।
- अब Start Button पे क्लिक करें
- अपने Respective App स्टोर से ‘Chrome Remote Desktop’ Download और Install करें।
- App Open करें और Computer नेम पे टैप करें।
- Connection Establishकरने के लिए Pin इंटर करें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो ट्यूटोरियल्स के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।